MP News: मध्य प्रदेश बीजेपी से बड़ी खबर सामने आई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा राज्य के बीजेपी प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति संबंधी घोषणा की गई है. डॉ महेंद्र सिंह (एमएलसी) को मध्य प्रदेश बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है. वहीं सतीश उपाध्याय बीजेपी के सह प्रभारी बनाए गए हैं. इस पर राज्य के सीएम मोहन यादव ने प्रभारियों को शुभकामनाएं दी है.


सीए मोहन यादव ने कहा कि इनके मार्गदर्शन में एमपी में बीजेपी का संगठन और अधिक मजबूत होगा. कार्यकर्ताओं को नई प्रेरणा मिलेगी. 






बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा देश के कई राज्यों के लिए पार्टी प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की गई. इसके तहत मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने डॉ महेंद्र सिंह को प्रभारी और सतीश उपाध्याय को प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी बनाए जाने की घोषणा की गई.


राज्य में 10 जुलाई को उपचुनाव होने वाला है और इसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. मध्य प्रदेश की हॉट सीट छिंदवाड़ा के तहत आने वाली अमरवाड़ा सीट के लिए उपचुनाव होने वाला है. यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. बीजेपी के तरफ से खुद सीएम मोहन यादव ने चुनाव की कमान संभाल ली है वहीं कांग्रेस की ओर से दिग्गज नेता कमलनाथ ने चुनाव की बागडोर संभाल ली है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस उपचुनाव में जीत दोनों पार्टियों के लिए कितनी अहम है. 


ये भी पढ़ें: करंट के झटके देकर मार डाला? विश्व कप T20 में भारत की जीत की खुशी में आधी रात को मिलने पहुंचा था प्रेमी