MP Assembly Election 2023:  मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी भोपाल (Bhopal) में राजनीतिक पारा लगातार चढ़ने लगा है. इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी  (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) 26 मार्च को राजधानी भोपाल का दौरा करने वाले हैं. 


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस दौरान मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बन रहे बीजेपी की नई प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन भी करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए और हर बूथ मजबूत की थीम अमल के लिए संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे. 


विधानसभा चुनाव को पक्का करने की कोशिश


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने एक दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रबुद्ध जन समागम और प्रदेश कोर कमेटी की बैठक को भी संबोधित करने वाले हैं. प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लेकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को मजबूत किया जा सकता है. इन सभी कार्यक्रमों को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.


100 करोड़ की लागत बनेगा ऑफिस


गौरतलब है कि भोपाल में भारतीय जनता पार्टी का नया और आधुनिक प्रदेश स्तरीय कार्यालय बना रही है. बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल में बन रहे इस बीजेपी दफ्तर को बनाने में 100 करोड़ की लागत आएगा. फिलहाल, दफ्तर का निर्माण कार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भूमि पूजन के बाद से शुरू कर दिया जाएगा.


बीजेपी की ओर से जारी डॉक्यूमेंट फोटो से इस दफ्तर की आधुनिकता और सुविधा युक्त होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तैयार होने के बाद इसकी छत पर ही सीधे हेलीकॉप्टर उतारा जा सकेगा. 


10 मंजिला होगा बीजेपी कार्यालय 


बीजेपी कार्यालय का भवन 10 मंजिला होगा. नए भवन में मौजूदा भवन से बड़ा गार्डन भी होगा. इस दफ्तर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता विजयराजे सिंधिया की प्रतिमाएं स्थापित होंगी. आपको बता दें कि बीजेपी का मौजूदा दफ्तर साल 1991 में बनाया गया था. बताया जा रहा है कि करीब 50 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में नए भवन का निर्माण किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: छिंदवाड़ा में गरजे अमित शाह, मंच से कमलनाथ को ललकारा, मांगा 15 महीनों का हिसाब-किताब