'पीएम मोदी ने जातिवाद-तुष्टीकरण समाप्त कर विकासवाद को आगे बढ़ाया', जबलपुर में बोले जेपी नड्डा
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा ने जबलपुर से चुनाव प्रचार किया. उन्होंने प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा.
!['पीएम मोदी ने जातिवाद-तुष्टीकरण समाप्त कर विकासवाद को आगे बढ़ाया', जबलपुर में बोले जेपी नड्डा JP Nadda election rally in Jabalpur attack I N D I A Alliance Lok Sabha Election 2024 ANN 'पीएम मोदी ने जातिवाद-तुष्टीकरण समाप्त कर विकासवाद को आगे बढ़ाया', जबलपुर में बोले जेपी नड्डा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/007ed547f54c2c5a1c22b9c20f33e4171712064761959211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Lok Sabha Election 2024: जबलपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज (2 अप्रैल) विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जातिवाद और तुष्टीकरण को समाप्त कर विकासवाद को आगे बढ़ाया. जेपी नड्डा प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इसके साथ जेपी नड्डा ने महाकौशल क्षेत्र में चुनाव प्रचार का शंखनाद किया. बता दें कि महाकौशल की चार लोकसभा सीटों जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और मंडला में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
जेपी नड्डा ने किया चुनाव प्रचार का शंखनाद
प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने बीजेपी के लिए वोट मांगे. उन्होंने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में प्रबुद्धजनों का आव्हान किया. उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए बनाया गया है.
इंडिया गठबंधन के आधे नेता जेल में हैं और आधे बेल पर हैं. नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जमानत पर हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे कई नेता जेल में हैं.
इंडिया गठबंधन को बताया परिवारवादी
उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल परिवारवाद के गठबंधन से चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव का परिवार हो या बिहार में लालू प्रसाद यादव का. महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी राजनीतिक दल परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. सभी परिवारवादी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. ऐसे भ्रष्टाचारी मोदी सरकार पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद भारत का केवल विकास ही नहीं हुआ बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर बदलाव भी हुआ है.
तुष्टीकरण की नीति नहीं, सबको न्याय की राह पर मोदी सरकार चली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद को झटका दिया और जातिवाद- तुष्टीकरण को समाप्त कर विकासवाद को आगे बढ़ाया. जेपी नड्डा ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजना बनाई. किसान-गरीब हो या महिलाओं को योजना का लाभ मिला. नारी शक्ति वंदन अधिनियम के कारण 33 फीसद महिलाएं सदन में मौजूद होंगी. मध्य प्रदेश की विधानसभा में अगले चुनाव के बाद 33 फीसद महिलाओं को स्थान मिलेगा.
'...अपनों ने धोखा दिया', आखिर किस पर है कमलनाथ की बहू प्रियानाथ का निशाना? जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)