Madhya Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (1 दिसंबर) को भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं. दोनों नेता आज महाकालेश्वर मंदिर भगवान महाकाल की पूजा अर्चना करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं.
बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना ने बताया कि सीएम मोहन यादव ने अपनी विदेश यात्रा में निवेशकों को मध्य प्रदेश में भारी निवेश के लिए आकर्षित किया. इसके बाद उनके उज्जैन आगमन के मौके पर बीजेपी नगर द्वारा स्वागत की तैयारी की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी इस मौके पर साथ रहेंगे.
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री आज दोपहर 1:45 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां से वे महाकाल दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे. भारतीय जनता पार्टी नगर जिला द्वारा उनके भव्य स्वागत की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई. राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री और विधायक उज्जैन पहुंच रहे हैं.
सर्किट हाउस से महाकाल मंदिर तक बनेगा मंच
सर्किट हाउस से लेकर महाकाल मंदिर मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडलों के कार्यकर्ता और मोर्चों के कार्यकर्ता अपना-अपना मंच लगाकर अपने नेताओं का स्वागत करेंगे. बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, डॉ प्रभुलाल जाटवा, पूर्व मंत्री पारस जैन सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे. जेपी नड्डा इससे पहले तीन अप्रैल 2024 को पत्नी मल्लिका और बेटे के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने आए थे.
यह भी पढ़ें-