JP Nadda: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने परिवार के साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित कई विधायक और मंत्री मौजूद थे. उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद सेवा कार्य करने के लिए और भी ऊर्जा की प्राप्ति होती है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा अपने परिवार के साथ उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन और अभिषेक किया. अभिषेक राजेश पुजारी, राम पुजारी और आकाश पुजारी द्वारा संपन्न कराया गया.
इस दौरान प्रशांत पुजारी, ओम पुजारी, रमन त्रिवेदी, प्रदीप गुरु भी पूजन में उपस्थित थे. श्री महाकालेश्वर मंदिर की ओर से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को स्मृति चिन्ह और प्रसाद भेंट किया. मंदिर समिति की ओर से कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं सांसद वीडी शर्मा को स्मृति चिन्ह और प्रसाद भेंट किया गया.
भगवान महाकाल के दरबार में मिलती है अद्भुत ऊर्जा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने से सेवा कार्य करने में अद्भुत ऊर्जा मिलती है. वह पूर्व में भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश और देश की सरकार लगातार सेवा कार्य में लगी हुई है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी भगवान महाकाल से प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की बात कही.
ये भी पढ़ें-
सागा ग्रुप के जालसाजों ने मध्य प्रदेश के 16 जिलों के लोगों से की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार