JP Nadda In Mahakal Temple: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को भगवान महाकाल के दरबार में पूजा अर्चना की. बीजेपी अध्यक्ष के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित तमाम नेता मौजूद थे. महाकालेश्वर मंदिर के पंडित और पुरोहितों ने बीजेपी अध्यक्ष को पंचामृत के साथ षोडशोपचार पूजा करवाई.


बुधवार (4 अप्रैल) को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवार के साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचे. उन्होंने गर्भगृह में भगवान महाकाल की विधि-विधान के साथ पूजा की. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी राजेश गुरु ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पंचामृत पूजा कराई गई.


पहले भी कई बार आ चुके हैं जेपी नड्डा
इसके बाद षोडशोपचार पूजन भी कराया गया. उन्होंने बताया कि जो इस पूजा को करता है उसकी सारी मनोकामना पूरी होती है. उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल के दरबार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले भी कई बार आ चुके हैं.


महाकालेश्वर मंदिर में 10वीं बार कराई पूजा
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी राम गुरु ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनके परिवार भगवान महाकाल का भक्त है. भगवान महाकाल के दरबार में पहले भी नौ बार जेपी नड्डा दर्शन करने के लिए आ चुके हैं. उन्होंने बुधवार को दसवीं बार मंदिर में शीश नवाया है उन्होंने अभी कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद फिर एक बार भगवान महाकाल के दर्शन की उन्होंने इच्छा जताई है.


ये बी पढ़ें: Shivpuri Kidnapping Case: इंदौर में मिली शिवपुरी की लापता छात्रा, विदेश जाने के लिए किडनैपिंग की रची थी झूठी कहानी