Jubin Nautiyal In Ujjain: प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल लोकसभा चुनाव को लेकर पहली बार अपने मन की बात बताई. उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का आशीर्वाद चुनाव में वोट उसे मिलेगा जो डिजर्व करता है. उन्होंने यह भी कहा है कि युवा वर्ग से लेकर देश के सभी लोगों से मतदान की अपील करते हैं.


उज्जैन में आयोजित विक्रम उत्सव के समापन अवसर पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल उज्जैन पहुंचे. उन्होंने ब्रह्म मुहूर्त में भगवान महाकाल के दरबार में होने वाली भस्म आरती में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल से उन्होंने उत्तराखंड और देश की खुशहाली की दुआ मांगी है.


सभी से मतदान करने कि की अपील भी 
इसके अलावा अपने आने वाले प्रोजेक्ट की सफलता को लेकर भी भगवान महाकाल के दरबार में शीश नवाया है. जुबिन नौटियाल ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि भगवान श्री राम का जीवन का भजन युवाओं का आकर्षित कर रहा है, यह गौरव की बात है. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कहते हुए सभी से मतदान करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का आशीर्वाद चुनाव में उसे मिलेगा जो योग्य है.


जीवन में बदलाव चाहते हैं तो वोट जरूर करें
सिंगर जुबिन नौटियाल एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि वह किसी विशेष राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन यह बात जरूरी है कि लोग सही लोगों को चुनकर भेजे ताकि उनके जीवन में बदलाव हो सके. जीवन में जो लोग बदलाव चाहते हैं. वह अवश्य रूप से मतदान करते हैं.


भस्म आरती में लिया हिस्सा 
जुबिन ने मंगलवार (9 अप्रैल) को नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर भगवान महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया. उन्होंने भस्म आरती के दौरान नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल की आराधना की. भस्म आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि भस्म आरती में शामिल होने का अवसर बहुत ही अद्भुत है. महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती करोड़ो शिव भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहती है.