Bhopal News: पैरालंपिक ब्लाइंड में देश को पहला पदक दिलाने वाले कपिल परमार राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं. टीटी नगर स्टेडियम में प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया. एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कपिल परमार सहित भारत के अन्य खिलाड़यों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया था. 


कपिल परमार ने पैरालंपिक में जूडो में देश का पहला कांस्य पदक जीतकर पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है. कपिल का मुकाबला ब्राजील के खिलाड़ी एल्टन डी ओलिवेरा से हुआ था. 10-0 से कपिल ने मुकाबला जीतकर कांस्य पदक हासिल की थी. इस सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कपिल परमार से फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई दी थी. 






देश का नाम रोशन किया हैं
प्रधानमंत्री ने कपिल से कहा था कि देश में सब आपकी जय-जयकार कर रहे हैं. आपने हिंदुस्तान के लिए इतना बड़ा अचीवमेंट किया हैं. देश का नाम रोशन किया हैं. दुनिया को भी महसूस कराया है, पैरा ओलंपिक में इस उपलब्धि के लिए कोच को नमन करने का मन करता है, क्योंकि वो आपकी साइकोलॉजी को जानते है. कठिनाइयों को जानते हैं और आपके सामर्थ्य को जानते है.


भारत में कपिल का स्वागत-सम्मान
कपिल परमार अन्य खिलाड़ियों के साथ दिल्ली पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों के साथ कपिल परमार से भी मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया. शुक्रवार को कपिल राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत सम्मान किया. 


सीहोर कलेक्टर को दिया श्रेय
कपिल परमार ने इस सफलता के पीछे सीहोर कलेक्टर को श्रेय दिया है. मालूम हो कि कपिल परमार के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. कपिल परमार को शुरुआत में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इजिप्त जाना था, ऐसे में कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने अपने सहयोगियों से मदद की अपील की थी.


कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने एशियाई गेम में भाग लेने के लिए रेड क्रॉस से 70000 हजार रुपए की सहायता दी थी.


ये भी पढ़ें: दीपावली और छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, मध्य प्रदेश से गुजरेगी ये स्पेशल ट्रेनें, जानें- डिटेल्स