MP News: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर से रेप और फिर हत्या को लेकर पूरे देश में उबाल है. देश भर के डॉक्टरों ने घटना के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया. घटना के विरोध में सोमवार शाम 7 बजे गांधी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला.
इस दौरान सभी जूनियर डॉक्टर्स कैंडल और तख्तियां लेकर चल रहे थे. बात दें इससे एक दिन पहले भी जूनियर डॉक्टरों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर काम किया था.
बता दें कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में गुरुवार-शुक्रवार की रात जूनियर डॉक्टर के साथ दंरिदगी की घटना घटित हुई थी. कॉलेज की चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न हालत में जूनियर डॉक्टर का शव बरामद हुआ था.
मृतका मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थी. पीएम की शार्ट रिपोर्ट में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. साथ ही मृतका के चेहरे पर नाखून के निशान पाए गए थे. इस मामले को लेकर जूडा ने भोपाल में भी विरोध जताया.
कैंडल मार्च निकालने के बाद दी श्रद्धांजलि
इस घटना के विरोध में आज गांधी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार सुबह से ही काली पट्टी बांधकर काम किया. जबकि शाम 7 बजे से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया और इसके बाद बाद श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
ये भी पढ़ें-Rajasthan Accident: वीडियो बनाते समय बेकाबू होकर नहर में गिरी कार, पिता-पुत्र और पोते की मौत