MP High Court Chief Justice: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MP High Court) में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति कर दी गई है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया (Gurmeet Singh Sandhawalia) को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) नियुक्त किया है. इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. जस्टिस गुरमीत सिंह इसके पहले पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में  एक्टिंग चीफ जस्टिस रह चुके हैं.


भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने इसका प्रस्ताव भेजा था. इसके बाद अब तय हो गया है कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गुरमीत सिंह ही होंगे. जल्द ही मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह की भी तारीख घोषित कर दी जाएगी.


शील नागू का स्थान लेंगे जस्टिस गुरमीत सिंह
जस्टिस गुरमीत सिंह को 30 सितंबर 2011 को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का एडिशनल जज बनाया गया था. 24 जनवरी 2014 को वे स्थाई जज बन गए थे.  गुरमीत सिंह ने 4 फरवरी 2024 को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार संभाला था.  मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में पूर्व जस्टिस शील नागू को 4 जुलाई को पंजाब में हरियाणा हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया दिया गया था. उसके बाद से जस्टिस संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में कार्य़रत थे.


पिता भी रह चुके हैं चीफ जस्टिस
59 वर्षीय जस्टिस गुरमीत सिंह ने 1986 में चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से स्नातक की परीक्षा पास की थी और 1989 में उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी की थी. उसी साल वह पंजाब एवं हरियाणा के बार काउंसिल में बतौर एडवोकेट जुड़ गए. जस्टिस गुरमीत लीगल पृष्ठभूमि वाले परिवार से आते हैं. उनके पिता 1978 और 1983 के बीच पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और 1983 से 1987 के बीच पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं.


ये भी पढे़ं - MP में 42 दिनों में औसत से कम हुई बारिश, जानें कहां कितनी हुई बरसात?