Rohit Arya BJP: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के पूर्व जज रोहित आर्या (Rohit Arya) ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. उन्होंने केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ज्वाइन करने की पुष्टि की है. रोहित आर्य़ा ने बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला क्यों किया? इस सवाल पर पूर्व जज ने कहा कि मेरे विचार बीजेपी की विचारधारा से मेल खाते हैं वह एक ऐसी पार्टी है जो मानवीय मूल्यों में भरोसा करती है. जस्टिस आर्या का कहना है कि वह भोपाल में एक कार्यक्रम में गए थे और वहां उनसे अपील की गई कि वह बीजेपी से जुड़ जाएं.


बीजेपी ज्वाइन करने के बाद जस्टिस रोहित आर्या ने 'लिव लॉ' से बातचीत में कहा, ''मेरा प्रयास समाज के पिछड़े और दबे-कुचले लोगों को न्याय दिलाना है. मैं ऐसे लोगों को मुख्यधारा में लाना चाहता हूं और एक राजनीतिक पार्टी होने के नाते बीजेपी मुझे ऐसा करने में मदद करेगी.'' 


बीजेपी में एंट्री का किस्सा है रोचक
जस्टिस आर्य़ा ने कहा कि ''मैंने शनिवार को बीजेपी ज्वाइन की. बीजेपी मध्य प्रदेश ने मुझे भोपाल के एक सेमीनार में बुलाीया था, जहां मैंने तीन नए आपराधिक कानून की सराहना की. कार्यक्रम के दौरान पार्टी के सदस्यों ने मुझे बीजेपी ज्वाइन करने की अपील की. मैं अभिभूत था, और मैंने ना नहीं कहा.''


क्या आगे चुनाव लड़ेंगे जस्टिर आर्या?
जस्टिस रोहित आर्या ने हालांकि यह भी कहा कि राजनीति उनके बस की बात नहीं है. मेरा चुनावी राजनीति में कोई रुचि नहीं है और चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं. मैं सिर्फ पब्लिक लाइफ में रहना चाहता हूं. बीजेपी जनता के लिए मेरे विचार को हकीकत बनने में मदद करेगी. मैं उन्हें सुझाव दूंगा.


मुनव्वर फारूकी केस में यह बोले जस्टिस आर्या?
वहीं, कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की जमानत याचिका खारिज करने के मुद्दे पर जस्टिस आर्या ने कहा, ''मेरा मानना है कि अगर आप भगवान को ठेस पहुंचाएंगे तो आपको सबक मिलना चाहिए. अब उस केस का सुप्रीम कोर्ट में जाकर क्या हुआ, उसपर मुझे कुछ नहीं कहना." बता दें कि फारूकी को आगे सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी.


ये भी पढे़ं- MP में निवेश बढ़ाने की कवायद तेज, मुंबई में इन्वेस्टर्स से मिले CM यादव, जानें क्या कहा?