MP High Court: एमपी हाई कोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस होंगे शील नागू
Justice Sheel Nagu: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के नए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश शील नागू होंगे. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि विजयकुमार मलीमथ 24 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
Madhya Pradesh High Court: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. एमपी हाई कोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस शील नागू होंगे. एमपी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजयकुमार मलीमथ 24 मई को रिटायर हो रहे हैं. केंद्रीय विधि एवं न्याय विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है.
साल 1987 में एक वकील के रूप में की थी शुरुआत
न्यायमूर्ति शील नागू का जन्म 1 जनवरी, 1965 को हुआ था. 5 अक्टूबर, 1987 को एक वकील के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की. वे जबलपुर में मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय में वकील के रूप में नागरिक और संवैधानिक पक्षों पर प्रैक्टिस करते थे.
न्यायमूर्ति शील नागू 27 मई, 2011 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में और 23 मई, 2013 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए. बता दें कि एमपी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजयकुमार मलीमथ का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी की वजह से मेडिकल कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, दिए गए ये निर्देश