MP Politics: चुनावी राज्य MP में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान की फिर चर्चा, कांग्रेस के इस बड़े नेता को बताया 'मेहमान'
रविदास जयंती पर ग्वालियर में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा रहा. सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी गृह नगर में थे. कांग्रेस के कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी वहां पहुंचे थे.
Gwalior : मध्य प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव होने में 7- 8 महीने बाकी है लेकिन इसके नेता पूरी तरह से चुनावी मूड में आ गए हैं. इसलिए बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक- दूसरे पर कटाक्ष करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. मौका ग्वालियर में आयोजित रविदास जयंती का था.
अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए नेता
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए. दोनों ने एक दूसरे पर निशाना साधा. हवाई अड्डे पर उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी पर उन्हें अतिथि बताया तो कमलनाथ ने उनको उदाहरण देकर ग्वालियर और मुरैना में कांग्रेस के महापौर की जीत का हवाला दिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर राजघराने के वारिस हैं और इसी वजह से उन्होंने ग्वालियर पहुंचे कमलनाथ को अतिथि बताया था.
मुख्यमंत्री ने किया पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ
ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आरोग्यधाम अस्पताल के पैथ लेबोरेटरी का उद्धाटन किया. दूसरी ओर ग्वालियर में कांग्रेस की ओर से रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें कांग्रेस के दो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह एक साथ शामिल हुए. ग्वालियर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के थाटीपुर में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता कमलनाथ ने की.
दिग्विजय सिंह ने की बीजेपी से देश व संविधान को बचाने की अपील
इस कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का उल्लेख करते हुए भारत और भारत के संविधान को बीजेपी से बचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम ये मिलकर काम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी गरीबों का हक मारना चाहती है. कांग्रेस के दो मुख्यमंत्री एक साथ थे तो यह सवाल पूछा गया कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा ? इस पर कमलनाथ ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि मेरी अब कोई लालसा नहीं है, इसलिए कि जो मुझे पाना था वह मैं पहले ही पा चुका हूं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश के दौरे को लेकर कहा कि इस दौरे से उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है क्योंकि मुख्यमंत्री चौहान के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है.
ये भी पढ़ें :-BJP Vikas Yatra: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की 'विकास यात्रा' शुरू, हर गली-वार्ड तक पहुंचने की तैयारी