ग्वालियर: पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन रविवार को 'ग्वालियर गौरव दिवस' के रूप में मनाया गया. इसके तहत महाराज बाड़ा पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें गायिका अनुराधा पौडवाल, सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां और उनके बेटे अमान अली व अयान अली ने अपनी प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम में पौडवाल ने ‘एक प्यार का नगमा है,मौजों की रवानी है…जिंदगी और कुछ भी नहीं,तेरी मेरी कहानी है'गाया तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया झूमने लगे. यह देखकर मंच पर विराजमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तालियां बजाने लगे और झूमने लगे.
अनुराधा पौडवाल ने गाया गीत
अनुराधा पौडवाल ने ‘एक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है…जिंदगी और कुछ भी नहीं,तेरी मेरी कहानी है'... गाया. यह गीत शुरू होते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी कुर्सी से खड़े होकर हाथ ऊपर कर थिरकने लगे.उन्होंने दूसरो को भी झूमने का इशारा किया. यह देख एक के बाद एक मंच पर मंच पर विराजमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री अपनी जगह खड़े होकर थिरकने लगे.
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
इसके बाद सरोद वादक अमजद अली खां ने बेटों अमान और अयान के साथ सरोद की तान पर ऊंगलियां चलाना शुरू किया,तो सर्द रात में बैठे श्रोता कुर्सी से खड़े होकर झूमते नजर आए.कार्यक्रम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ. इसमें डॉ. हरिओम पवार, विनीत चौहान, डॉ. प्रवीण शुक्ल, पूनम वर्मा, दिनेश रघुवंशी, अंजुम रहबर, दिनेश मिश्रा, शशिकांत यादव, मदनमोहन दानिश और तेजनारायण बेचैन ने अपनी रचनाओं का पाठ किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय कवि हरिओम पवार को अटल सम्मान से अलंकृत किया. उनको शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें
MP: झाबुआ के बामनिया में समाजवादियों का जमावड़ा, मामा बालेश्वर को दी श्रद्धांजलि