Jyotiraditya Scindia in Gwalior: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) अपने गृह नगर ग्वालियर में अलग अवतार में नजर आए. सिंधिया शिवराज सरकार की विकास यात्रा के दौरान बुधवार की सुबह ग्वालियर की एक आंगनबाड़ी में पहुंचे. यहां आंगनवाड़ी का निरीक्षण करते हुए वह टीचर की भूमिका में आ गए और स्कूल में मौजूद बच्चों को इतिहास का पाठ पढ़ाया. साथ ही, बच्चों से उनके भविष्य पर बातचीत की. सिंधिया से मिलकर छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आए.
सबसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छात्रों से बिरसा मुंडा के जीवन और उनके योगदान के बारे में सवाल किया. कई छात्रों ने सिंधिया के सवालों पर सहजता से जवाब दिए. छात्रों ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक शिक्षक की तरह उन्हें पढ़ाया. कैसे मन लगाकर पढ़ाई करें, केंद्रीय मंत्री ने इसका तरीका भी बच्चों को बताया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया को पढ़ाना अच्छा लगता है
इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'मुझे पढ़ाना अच्छा लगता है, मन करता है महीने में एक दिन बच्चों को जरूर पढ़ाऊं.'
विकास यात्रा लेकर ग्वालियर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया
वहीं, बुधवार की दोपहर ज्योतिरादित सिंधिया ने रीवा पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ नए एयरपोर्ट की आधारशिला भी रखी. बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विकास यात्रा के साथ ग्वालियर के नया बाजार के गड्डे वाले मोहल्ले में पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि ग्वालियर को हम विकास से जोड़ रहे हैं. लगभग 16 हजार करोड़ रुपये से ग्वालियर का विकास हो रहा है.
कूनो नेशनल पार्क में आ रहे चीते
इसके साथ ही, सिंधिया ने कहा कि इसी महीने की 18 तरीख को श्योपुर के कूनो में 14 और चीते आ रहे हैं. ये चीते कूनो नेशनल पार्क की तस्वीर बदल देंगे. उन्होंने कहा कि अब चीता होगा तो श्योपुर के कूनो में होगा.
'हर दिन चार लाख लोग करते हैं हवाई यात्रा'
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उड्डयन मंत्रालय के कामकाज को लेकर कहा है कि पिछले 9 साल में 74 एयरपोर्ट बने हैं. 220 एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य है.अब हर दिन 4 लाख लोग हवाई सफर करते हैं. इसी के साथ उन्होंने एअर इंडिया की बोइंग और एयरबस के साथ नई डील का भी जिक्र किया.
यह भी पढ़ें: MP News: चुनावी साल में CM शिवराज का एलान, भोपाल से सिंगरौली तक बनेगा विंध्य-एक्सप्रेस-वे, 6 जिलों को जोड़ेगा