Jyotiraditya Scindia On Congress: केंद्रीय मंत्री और गुना से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर आम सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजयसिंह सिंह को घेरा. सिंधिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बदली तो 'लाडली बहनों' और किसानों को लाभ मिल रहा है.
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इशारों-इशारों में बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादत्य सिंधिया के बयान पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा है कि सिंधिया की सारी बातें काल्पनिक हैं.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रचार के दौरान गुना लोकसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "अगर वह सरकार नहीं बदलते तो लाडली बहनों के खाते में आने वाली 1250 रुपए प्रति माह की राशि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के पॉकेट में चली जाती."
उन्होंने आगे कहा, "उनके सरकार बदलने के बाद किसानों को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से छह हजार रुपये प्रति वर्ष मिलने लग गया है." सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को गिनाते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "आयुष्मान कार्ड और गरीबों को मकान की सुविधा केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही मिली है. केंद्र की बीजेपी सरकार हमेशा से गरीबों की हितेषी रही है."
वहीं लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के आरोपों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सारी बातें मनगढंत हैं.
कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर लगातार हमले
बीजेपी के गुना के लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लगातार आडे हाथों ले रहे हैं. बता दें कि गुना लोकसभा सीट का काफी हिस्सा राजगढ़ लोकसभा सीट से जुड़ा हुआ है.
ऐसी स्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हो रहे राजनीतिक हमले का जवाब आने की भी संभावना है. उल्लेखनीय है कि सिंधिया और दिग्विजय सिंह के राजघराने की सियासी लड़ाई काफी लंबी और पुरानी है.
ये भी पढ़ें
चुनाव के बीच चरम पर बयानबाजी, कमलनाथ बोले 'हमने भी चंदा दिया' तो शिवराज ने कांग्रेस पर लगाए आरोप