MP में भारी बारिश पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जताई चिंता, बोले- सरकार और प्रशासन लोगों के साथ
Jyotiraditya Scindia News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चाहे व्यक्ति की सुरक्षा हो, पशुओं की सुरक्षा हो, फसल की सुरक्षा हो तीनों को सुरक्षित रखने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी.
![MP में भारी बारिश पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जताई चिंता, बोले- सरकार और प्रशासन लोगों के साथ Jyotiraditya Scindia BJP Message On Heavy Rains Flood In Gwalior Chambal Division in MP MP में भारी बारिश पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जताई चिंता, बोले- सरकार और प्रशासन लोगों के साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/1529c214da4255b6fdfecbaa80a904e21726157501842957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jyotiraditya Scindia On Gwalior Rains: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं. ग्वालियर चंबल संभाग में भी भारी बारिश के बाद लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्य के कई जिलों में भारी बारिश से चिंतित नजर आए. उन्होंने इस विपदा में लोगों की सुरक्षा का भरोसा दिया है.
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लोगों को संदेश देते हुए कहा, ''वर्तमान में मौसम में बदलाव के आधार पर अतिवृष्टि के आधार पर बहुत सारा कष्ट हमारे समूचे संभाग में उत्पन्न हो रहा है. नदियां उफान पर हैं, तालाब भरी हुई हैं. इस समय में आम जनता को संकट का सामना करना पड़ रहा है.''
सभी ग्वालियर-चंबल के निवासियों को मेरा संदेश।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 12, 2024
इस संकट के समय में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, मुख्यमंत्री श्री @drmohanyadav51 जी, भाजपा की डबल इंजन सरकार, प्रत्येक कार्यकर्ता और मैं, हम सब आपके साथ खड़े हैं।
आपकी रक्षा के लिए हम संकल्पबद्ध हैं। pic.twitter.com/DAPr6kOTQj
पीएम से लेकर सीएम और कार्यकर्ता तक सभी साथ खड़े- सिंधिया
उन्होंने आगे कहा, ''इस प्राकृतिक विपदा के वातावरण में मैं ग्वालियर चंबल संभाग के समस्त वासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव, बीजेपी की डबल इंजन की सरकार, पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता आप सब के साथ खड़ा है. प्रशासन पूरी तरह से मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार, एक एक व्यक्ति की जान की रखवाली करने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है.''
आम लोगों के साथ जानवरों और फसलों की सुरक्षा की कोशिश- सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया आश्वासन देते हुए कहा, ''हमारी यही कोशिश होगी कि चाहे व्यक्ति की सुरक्षा हो, पशुओं की सुरक्षा हो, फसल की सुरक्षा हो तीनों को सुरक्षित रखने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी. आप सचेत रहें, आप सुरक्षित रहें, आपके संपूर्ण परिवार सुरक्षित रहें, यही मेरी ईश्वर से कामना है. मैं आपके साथ खड़ा था, खड़ा हूं और सदैव आपकी सेवा में रहूंगा.''
जिलों के कलेक्टर के साथ की वर्चुअल बातचीत
इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर, गुना, शिवपुरी और अशोकनगर कलेक्टर से वर्चुअल बातचीत करते हुए अतिवृष्टि के दौरान प्रशासन द्वारा किए जा रहे बचाव कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से बातचीत की. उन्होंने चारों जिलों के कलेक्टर को बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य शासन के मंत्रियों और प्रभारी मंत्री को 24 घंटे के अंदर क्षेत्र का दौरा करते हुए बचाव कार्य की समीक्षा करते रहना चाहिए. सिंधिया ने राज्य सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट, प्रद्युमन सिंह तोमर और राजेंद्र शुक्ल (उप मुख्यमंत्री) को क्षेत्र का दौरा करने का भी निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें:
उज्जैन पहुंचे CM मोहन यादव, टीकमगढ़ बाढ़ पीड़ितों से वीडियो कॉल पर की बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)