MLA Pritam Lodhi Angry with BJP: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के समर्थक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक प्रीतम लोधी (Pritam Lodhi) ने एक वीडियो वायरल कर कहा है कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है. अगर बार-बार ऐसा हुआ तो वे विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे. विधायक प्रीतम लोधी के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश में राजनीति गरमा गई है.


शिवपुरी जिले के पिछोर विधायक प्रीतम लोधी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह इस्तीफा तक देने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें लंबे समय से टारगेट किया जा रहा है. अगर ऐसा ही बार-बार होता रहा तो वे विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे. 


वायरल वीडियो में अभद्र भाषा का किया गया था इस्तेमाल
दरअसल, पूरा मामला पुलिस से जुड़ा हुआ है. मायापुर थाना क्षेत्र के एक घटनाक्रम के दौरान होमगार्ड के सैनिक में विधायक प्रीतम लोधी को कटाक्ष करते हुए युवक के साथ मारपीट की थी. इस दौरान वीडियो बनाया गया, जिसे वायरल कर दिया गया. सुरेंद्र नामक होमगार्ड के सैनिक ने विधायक का नाम लेते हुए अभद्र भाषा में युवक को धमकी दी कि जब से प्रीतम लोधी विधायक बने हैं तब से युवक की गुंडागर्दी सातवें आसमान पर पहुंच गई है.  


इस चेतावनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद विधायक प्रीतम लोधी ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.






हफ्ता वसूली का आरोप
मायापुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछोर के सिरवाया के रहने वाले रविंद्र लोधी का सारोला दाखली गांव के रहने वाले अमित यादव के साथ विवाद हुआ था. मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह के मुताबिक, इस मामले में अमित यादव की शिकायत पर रविंद्र लोधी के खिलाफ हफ्ता वसूली का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद होमगार्ड सैनिक को भी हटा दिया गया है.


वायरल वीडियो में पेट्रोल चोरी का भी आरोप
अमित यादव ने रविंद्र लोधी पर रास्ता रोककर पेट्रोल चोरी करने का आरोप लगाया. उसने यह कहा कि जब वह मायापुर थाना क्षेत्र से गुजर रहा था, तब रविंद्र लोधी ने उसे रोककर जबरन पेट्रोल छीनने की कोशिश की. इसके बाद उसने पुलिस में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. बाद में जब रविंद्र लोधी उन्हें दिखा तो उसे रस्सी से बांधकर डायल 100 को सूचना दे दी. 


डायल 100 में सवार होकर नगर सेना का जवान सुरेंद्र चौहान मौके पर पहुंचा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुरेंद्र चौहान विधायक को लेकर अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए रविंद्र लोधी की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: स्ट्रेचर पर स्वास्थ्य व्यवस्था! पति का टूटा पैर तो पीठ पर लादकर वार्ड तक पहुंची महिला, भिंड का ये वीडियो कर देगा हैरान