MP Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के मतदान में मंगलवार (7 मई) सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद होने जा रहा है. वैसे तो मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता अपने-अपने पक्ष जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन तीन लोकसभा सीटों के मतदान पर पूरे प्रदेश की नजर है.


इनमें विदिशा, राजगढ़ और गुना लोकसभा सीटें शामिल है. इन तीन सीटों पर दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक केंद्रीय मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही कड़ी टक्कर मानी जा रही है. इस बार कांग्रेस के नेता 10 से 12 सीटों को जीतने का दावा कर रहे हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी मिशन 29 के लिए शुरू से कम कर रही है. इसी के चलते बीजेपी ने छिंदवाड़ा में भी इस बार काफी ताकत लगाई है. 


एमपी इन सीटों पर है मतदान
मंगलवार (7 मई) को मध्य प्रदेश की भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, मुरैना, भिंड, गुना और ग्वालियर लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इनमें विदिशा, राजगढ़ और गुना सीट पर पूरे प्रदेश के नेताओं और मतदाताओं की नजर है. 


इन सीटों पर है सबकी नजर
विदिशा लोकसभा सीट: विदिशा लोकसभा सीट से इस बार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस क्षेत्र की लाडली बहनें बीते साल हुए विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी उन्हें आशीर्वाद देंगी. शिवराज सिंह चौहान पूर्व में भी इस लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. विदिशा सीट पर पूर्व सांसद प्रताप भानू शर्मा कांग्रेस की ओर से टक्कर दे रहे हैं.


राजगढ़ लोकसभा सीट:  इस लोकसभा सीट से 33 साल बाद एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी राजनीतिक जीवन का आखिरी चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में किए गए विकास कार्य के नाम पर उन्हें इस बार जनता जरूर आशीर्वाद देगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रोडमल नागर यहां से तीसरी बार बीजेपी के प्रत्याशी है. 


गुना लोकसभा सीट: गुना लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं. उनके लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए उन्होंने चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उनके सामने कांग्रेस ने यादवेंद्र सिंह यादव को मैदान में उतारा है. गुना लोकसभा सीट पर यादव समाज का काफी दबदबा है.


ये भी पढ़ें: CM मोहन के गृहनगर में हुई चौथे चरण की वोटिंग, 1356 बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर बैठे किया मतदान