Gwalior News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला अनोखा तोहफा, समर्थकों ने गिफ्ट किया बकरा
Gwalior News: खटिक समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्री को तोहफे के रूप में काले रंग का जिंदा बकरा दिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया इस तोहफे को देखकर हैरान रह गए. हालांकि उन्होंने तोहफा स्वीकार कर लिया.
Madhya Pradesh News: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) शनिवार को ग्वालियर (Gwalior) में खटिक समाज के सम्मेलन शामिल हुए. यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया को अनोखा तोहफा दिया गया. खटिक समाज के लोगों ने जो तोहफा सिंधिया को दिया, उससे वो भी हैरान रह गए. दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.
खटिक समाज के लोगों ने किया जोरदार स्वागत
खटिक समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. साथ ही खटिक समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्री को तोहफे के रूप में काले रंग का जिंदा बकरा दिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया इस तोहफे को देखकर हैरान रह गए. हालांकि उन्होंने खटिक समाज के लोगों के ओर से दिए गए इस तोहफे को स्वीकार कर लिया. खटिक समाज की ओर से मिले तोहफे को अपनाते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरा इस समाज से पुराना रिश्ता रहा है. मुझे इस समाज की ओर से जो उपहार मिला है उसे मैं सहेज कर रखूंगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुनाए किस्से
यही नहीं इस सम्मेलन में सिंधिया ने समाज के प्रतिभावान लोगों को सम्मानित भी किया. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से समाज के साथ सिंधिया परिवार के सैकड़ों साल पुराने रिश्तों की कहानियां भी सुनाईं. सिंधिया ने कहा कि समाज के अपने भाई-बहनों से मिलकर सुखद अनुभूति हुई. खट्वांग के वंशज समाज की ओर से कई कार्य किए गए हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि समाज की ओर से राज्य और देश में अनेक मंदिर बनवाए गए हैं. यहीं नहीं समाज ने राज्य और देश में अनेक धर्मशालाओं और छात्रावासों का निर्माण भी कराया है. बता दें इस समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोगों की मौजूदगी थी.