Jyotiraditya Scindia in Madhya Pradesh: कांग्रेस (Congress) में रहते हुए अपनी ही सरकार में नहीं मिला था महाराज को बंगला, लेकिन बीजेपी सरकार ने बना दिया है पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व में रहे अपनी पार्टी के नेता का पड़ोसी. दरअसल, कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता और अब बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल (Bhopal) के श्यामला हिल्स में बंगला अलॉट कर दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी लम्बे समय से इसकी मांग भी कर रहे थे. आखिरकार, ज्योतिरादित्य सिंधिया को भोपाल में अपना सरकारी बंगला मिल ही गया है.


दिग्विजय सिंह के बने पड़ोसी 
ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो उस समय उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भोपाल में रहने के लिए सरकारी बंगले की कई बार मांग भी कि थी. लेकिन, कमलनाथ सिंधिया को बंगला नहीं दे पाए थे. लेकिन, अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में सिंधिया कि सुन ली और उन्हें भोपाल के श्यामला हिल्स मे सरकारी बंगला अलॉट कर दिया है.  ज्योतिरादित्य सिंधिया को सरकारी बंगला तो मिल गया है लेकिन पड़ोसी बन गए अपने प्रतिद्वंदी कहे जाने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के. इसके बाद अब दोनों महाराज एक ही ठिकाने पर स्थित दो अलग-अलग सरकारी बंगलों में नजर आएंगे.


बीजेपी में परिवाद नहीं
वहीं, सरकारी बंगला मिलने के बाद जब ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार बंगले पर पहुंचे तो उन्होंने मीडियो से चर्चा करते हुए कहा कि, बीजेपी में किसी प्रकार का परिवाद नहीं है. जब मैं कांग्रेस में था तो कुछ लोगों को खुजली थी अब मैं बीजेपी में आ गया हूं तब भी लोगों को खुजली है. 


ये भी पढ़ें: 


MP News: पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा


MP News : कांग्रेस ने बीजेपी पर किया हमला, कहा- जनता को बताएंगे कि किसने ओबीसी को आरक्षण दिया और किसने छीना