Jyotiraditya Scindia News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiradtiay Scindia) ने ग्वालियर में विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की. इसकी जानकारी उन्होंने मीडिया को देते हुए कहा कि ''ग्वालियर के 17 महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर केवल प्रगति की समीक्षा नहीं की बल्कि विचार विमर्श भी किया. कई परियोजनाओं पर सुझाव आते हैं. उन परियोजनाओं पर फेरबदल और नियंत्रण किया जाता है और आगे का मार्ग प्रशस्त होता है.''


सिंधिया ने कहा, '' ग्वालियर बदल रहा है. हमारे भविष्य के ग्वालियर का निर्माण पीएम मोदी जी के नेतृत्व और मोहन यादव के नेतृत्व में हो रहा है. और हम सभी मिलकर भविष्य के ग्वालियर का नवनिर्माण करने जा रहे हैं.'' केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस दौरान विकास परियोजनाओं की भी जानकारी दी. 






एक्सप्रेसवे के लिए क्लीयरेंस लेने की कोशिश- ज्योतिरादित्य सिंधिया
सिंधिया ने कहा, ''कई योजनाएं जैसे कि पश्चिमी बाईबास है जो कि ग्वालियर का विस्तार तय करेगी. उस पश्चिमी बाईपास पर भी चर्चा हुई. और जल्द ही उसे फॉरेस्ट क्लीयरेंस और अन्य परमिशन दिलाने की कोशिश हम कर रहे हैं. दूसरी परियोजना आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे वे है. यमुना एक्सप्रेसवे से आगरा तक आते हैं लेकिन उसके बाद लोग अटक जाते हैं. उससे आगे जाने के लिए आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाना है.''


एक्सप्रेसवे बनाने से घट जाएगी दूरी- सिंधिया 
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''पैरलल एक्सप्रेसवे की योजना बनवाई है जिसकी लंबाई 120 किलोमीटर से घटकर 85 या 90 किलोमीटर हो जाएगी. यह छह या चार लेन का एक्सप्रेसवे होगा. जिस आधार पर हम आगरा से ग्वालियर की दूरी को डेढ़ घंटे में तय कर पाएंगे. यूपी, राजस्थान और एमपी तीनों राज्यों की भूमि आती है. अनेक पट्टियां है जिसके लिए पर्यावरण और वन विभाग से बात हो रही है. कैबिनेट अप्रूवल लिए जाएगा.''


ये भी पढ़ें- Fact Check: 'मोदी जी हमर ईहन के रोड बनवाई देई...', सीधी की महिला की सरकार से अपील, जानें Viral Video का सच