G-20 Agriculture Working Group Meeting: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भारत को दूध उत्पादन में नंबर एक, सब्जी और फल उत्पादन में नंबर दो और अन्न उत्पादन में तीसरे नंबर पर बताया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 165 लाख टन का उत्पादन होता था. अब करीब 619 लाख टन का उत्पादन हो रहा है. मतलब आज के समय में मध्य प्रदेश में 400 गुना की बढ़ोतरी हुई है. दूध उत्पादक राज्यों में मध्य प्रदेश का नंबर देश में पांचवां है. सोया, दाल, लहसुन उत्पादन में मध्य प्रदेश की स्थिति आज ठीक है.


जी-20 कृषि कार्य समूह की बैठक का दूसरा दिन


दुनिया में भारत सब्जी और फल उत्पादन में दूसरे नंबर पर है. अन्न उत्पादन के क्षेत्र में भारत पिछले 8 साल के दौरान 265 मिलियन टन से करीब 315 मिलियन टन तक पहुंच चुका है. बजट में कृषि को प्रोत्साहन देने के लिए भी राशि की बढ़ोतरी की गई है. जी-20 कृषि कार्य समूह की तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को पहली बार जी-20 कृषि कार्य समूह की बैठक की मेजबानी करने का मौका मिला है.


'कृषि क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल करने की सुविधा' 


ज्योतिरादित्य सिंधिया कृषि कार्य समूह की बैठक में शिरकत के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने किसानों को तीन रणनीति पर काम करने की सलाह दी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल की सहूलियत हो गई है. ड्रोन का इस्तेमाल कर खेती में पैदावार को बढ़ाया जा सकता है. प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद इंदौर में हो रही जी-20 कृषि कार्य समूह की बैठक का समापन 15 फरवरी को होगा. 


Cow Hug Day: जबलपुर में मनाया गया 'काऊ हग डे', स्वामी अखिलेश्वरानंद ने Valentine Day को बताया 'वासना' का प्रतीक