Jyotiraditya Scindia Ujjain Mahakal Darshan: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए गुरुवार को उज्जैन आ रहे हैं. वह इंदौर से उज्जैन पहुंचेंगे और उज्जैन में देव दर्शन करने के बाद वह नलखेड़ा स्थित बगलामुखी माता का आशीर्वाद लेने भी जाएंगे. इसके बाद में इंदौर में रात्रि विश्राम करेंगे.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को शाम 4:00 बजे इंदौर पहुंचेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग से 5:00 बजे उज्जैन आएंगे. उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन और आशीर्वाद लेने के बाद में सीधे आगर मालवा के लिए रवाना होंगे. आगर मालवा में नलखेड़ा स्थित बगलामुखी माता मंदिर के दर्शन करने जाएंगे. नलखेड़ा से रात्रि 10:00 बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे और इंदौर पहुंचने के बाद वहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे. शुक्रवार को इंदौर से केंद्रीय मंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
चुनाव परिणाम के पहले देव दर्शन
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर गुना से अपना भाग्य अजमा रहे हैं. 4 जून को चुनाव के नतीजे आने हैं. इसके पहले केंद्रीय मंत्री भगवान महाकाल और माता बगलामुखी के दरबार में पहुंच रहे हैं.
इस दौरान आगर मालवा में बीजेपी नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. यह भी संभावना है कि अगर मालवा जिले में स्थित नलखेड़ा माता मंदिर के दरबार में यज्ञ और हवन भी कर सकते हैं.
चमत्कारी मंदिर है माता बगलामुखी का
नलखेड़ा स्थित माता बगलामुखी का मंदिर भी काफी चमत्कारी है. यहां पर चुनाव लड़ने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी हवन पूजा करवाई थी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आगर जिले में लगभग 3 घंटे से ज्यादा का वक्त बिताएंगे.
यह भी पढ़ें: जबलपुर में प्राइवेट स्कूलों का कारनामा! एक ही किताब के अलग-अलग रेट, कमीशनखोरी के खिलाफ एक्शन