MP News: जबलपुर से कोलकाता के बीच नई वायुसेवा शुरू, जानें- फ्लाइट टाइमिंग की पूरी डिटेल
Jabalpur: इस विमान सेवा को स्पाइसजेट कंपनी ने शुरू किया है. बता दें कि इससे पहले भी जबलपुर से कोलकाता के लिए वायुसेवा प्रारंभ की गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे बंद कर दिया गया था.
![MP News: जबलपुर से कोलकाता के बीच नई वायुसेवा शुरू, जानें- फ्लाइट टाइमिंग की पूरी डिटेल Jyotiraditya Scindia inaugurates air service from Jabalpur to Kolkata, know full details of flight timings here ann MP News: जबलपुर से कोलकाता के बीच नई वायुसेवा शुरू, जानें- फ्लाइट टाइमिंग की पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/773c1ccf7b7ad0c29c30ff2806b95bc61658567945_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से कोलकाता के बीच नई वायुसेवा शुरू की गई है. जबलपुर से कोलकाता के लिए नई वायुसेवा का उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया. विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने यह सेवा शुरू की है. अब यात्री चंद घंटों में कोलकाता पहुंच सकेंगे.
ये रहेगी फ्लाइट की टाइमिंग
स्पाइसजेट की जबलपुर-कोलकाता फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. यह फ्लाइट प्रतिदिन शाम 6:55 पर मुंबई से जबलपुर पहुंचेगी जो 7:15 बजे कोलकाता के लिए रवाना होगी और सुबह 8:30 बजे कोलकाता से जबलपुर आएगी और यहां से 8:50 बजे मुंबई रवाना होगी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया वायुसेवा का उद्घाटन
कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जबलपुर में आपार संभावनाएं हैं. यह मध्यप्रदेश की न्यायिक राजधानी है. साथ ही यहां पर्यटन के सुंदर स्थल हैं. उन्होंने कहा कि औद्योगिक रूप से भी जबलपुर मध्य भारत का मुख्य केंद्र है. यहां से कोलकाता के लिए वायुसेवा प्रारम्भ होने से यहां के व्यापार और उद्योग को नई गति मिलेगी.
सांसद बोले- जबलपुरवासियों की इच्छा हुई पूरी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने कहा कि जबलपुर में बड़ी संख्या में बांग्ला भाषी भाई-बहन निवास करते हैं. साथ ही बड़ी संख्या में व्यापार हेतु लोग कोलकाता जाते हैं, जिनकी लंबे समय से मांग थी कि जबलपुर से कोलकाता के लिए वायुसेवा प्रारम्भ की जाए. इसके पूर्व यहां से कोलकाता के लिए सीधी वायुसेवा प्रारम्भ की गई थी किन्तु वह बंद हो गई. अब पुनः यह सेवा शुरू होने से सभी वर्गों को लाभ होगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक विमानन राज्य मंत्री वी के सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा एवं केंट विधायक अशोक रोहाणी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:
City of Mahakal: कहां जाता है भैरव मंदिर में चढाया गया शराब? जानें- क्या है श्रद्धालुओं की मान्यता?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)