MP News: इस बार ओलंपिक में शूटिंग प्रतिस्पर्धा में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को मुलाकात की. मनु भाकर के साथ उनका पूरा परिवार भी इस दौरान मौजूद था. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मनु भाकर और सभी परिवार के सदस्यों का अभिवादन किया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मनु भाकर को धातु निर्मित विशेष गणपति की मूर्ति देकर मनु भाकर का अभिनंदन किया. 


मनु भाकर और उनके परिवार से केंद्रीय मंत्री ने लंबी बातचीत की. मनु भाकर के साथ उनके कोच जसपाल राणा भी इस दौरान मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री अपने युवा दिनों में शूटिंग सीखते थे यह भी साझा किया और मनु भाकर को भविष्य के लिए असीम शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि देश के झंडे को विश्व पटल पर फहराने के लिए धन्यवाद.








बता दें कि भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में देश के लिए पहला मेडल जीता था. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल देश को दिलाया. उन्होंने ओलंपिक में देश को दो मेडल दिलाए हैं. ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शुक्रवार को यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की. सैनी ने पेरिस ओलंपिक में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की. दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली भाकर ने यहां पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी उनके आवास पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री मान ने मनु भाकर को सम्मानित किया.


मनु भाकर स्वतंत्रता के बाद एक ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते थे. हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने यहां अपने सरकारी आवास पर हरियाणा के दोनों खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक में उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी.खिलाड़ियों के साथ उनके माता-पिता भी थे। मनु झज्जर की रहने वाली हैं, जबकि सरबजोत अंबाला के हैं.


ये भी पढ़ें- 'अगर बांग्लादेश जैसे हालात भारत में हुए तो...', बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान