Madhavi Raje Scindia Last Rites: बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की माता माधवी राजे सिंधिया का अस्थि कलश आज शुक्रवार (24 मई) को उज्जैन लाया जाएगा. यहां शिप्रा नदी में अस्थियां प्रवाहित की जाएगी. बीजेपी सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया का गत दिनों निधन हो गया था. उनका अस्थि कलश कलश 24 मई को सुबह 9:30 बजे देवास गेट स्थित संख्याराजे धर्मशाला पहुंचेगा. 


यहां से एक वाहन में अस्थि कलश रखा जाएगा, जिसमें उनके परिजन सवार रहेंगे. अस्थि कलश जुलूस के रूप में देवास गेट, मालीपुरा दौलतगंज, फव्वारा चौ, कंठाल, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, दानी गेट होता हुआ शिप्रा नदी पहुंचेगा. यहां पूजन के पश्चात अस्थियां प्रवाहित की जाएंगी. पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के मुताबिक उज्जैन से सिंधिया परिवार का गहरा नाता रहा है. 


शिप्रा नदी में अस्थि कलश विसर्जन का विशेष महत्व 
पहले भी सिंधिया परिवार के सदस्यों के अस्थि कलश शिप्रा नदी में प्रवाहित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि स्वर्गीय माधवी राजे सिंधिया उज्जैन कई बार आ चुकी थीं. ज्योतिष आचार्य पंडित अमर डिब्बे वाला के मुताबिक उत्तर वाहिनी शिप्रा नदी में स्नान करने भर से मोक्ष की प्राप्ति होती है. शिप्रा नदी तट पर भगवान श्री राम ने अपने पिता दशरथ का तर्पण और पिंडदान किया था. शिप्रा नदी में अस्थि विसर्जन के लिए देशभर से लोग आते हैं.


बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का 15 मई की सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 15 मई को सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली थी. वह पिछले कुछ दिन से 'वेंटिलेटर' पर थीं. उनका पिछले तीन महीने से एम्स में इलाज किया जा रहा था. वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं.



ये भी पढ़ें: MP News: बुरहानपुर में बच्ची से रेप के बाद हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, फांसी देने की मांग