'अगर उन्हें पार्टी स्वीकार करती तो फिर मैं...', कमलनाथ के बीजेपी में आने को लेकर क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया?
Jyotiraditya Scindia on Kamal Nath: लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की चर्चा को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी राय रखी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
Jyotiraditya Scindia on Kamal Nath: लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुई कमलनाथ के बीजेपी में जाने की चर्चा भले ही समाप्त हो गई हो लेकिन अभी तक इसको लेकर कई सवाल प्रदेश की सियासी गलियों में घूम रहे हैं. वहीं अब इसको लेकर लंबे समय तक कांग्रेस में रहे और अब बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी खुलकर बात की है. साथ ही उन्होंने अपने और कमलनाथ के रिश्ते को लेकर भी अपनी राय रखी. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?
न्यूज 24 को दिए एक इंटरव्यू में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "जिंदगी में सदैव आपको अपनी लकीर खींचनी है. जिंदगी में आप किसी मंडल में आप अटक जाओ, कि फलां आदमी क्या कर रहा है. आप अपनी जिंदगी नहीं जी रहे हो. आपको सकारात्मक तौर से अपनी लाइफ जीनी है. अगर आप आते हैं और पार्टी स्वीकार करती है तो फिर हमको स्वीकार है."
इस इंटरव्यू में सिंधिया ने आगे कहा, "मेरे साथ जो उनका (कमलनाथ) अनुभव था वो विषय समाप्त हो गया. जो मुझे करना था जो मुझे करके दिखाना था वो मैंने कर लिया. वो विषय मेरे लिए खत्म हो गया. उनके प्रति या दिग्विजय सिंह के लिए मेरे मन में द्वेष भावना नहीं है. मुझे अपनी जिंदगी आगे ले जानी है. किसी और के लिए आप दुर्भावना रखो उससे आपकी जिंदगी में आपको फायदा नहीं मिलेगा."
बतादें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश की सियासी गलियों में इस बात की खूब चर्चा थी कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि बीजेपी इस बार छिंदवाड़ा जीतने का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें