Jyotiraditya Scindia on Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है और जीत की तैयारियों में लग गए हैं. वहीं, केंद्रीय उड्डयन मंत्री और गुना से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है, जिसके लिए गुना में भी तैयारियां हो रही हैं.' 


वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य 'अबकी बार 400 पार' को सफल बनाने के लिए सभी को पूरा योगदान देना होगा.






मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग ने चार चरण में एमपी लोकसभा चुनाव कराने का फैसला लिया है. पहला चरण 19 अप्रैल को है, जिसमें 6 सीटों पर वोटिंग होगी. फिर दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा, जिसमें 7 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसके बाद तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई को होगी, जिसमें 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और अंतिम चरण 13 मई को होगा, जिसमें 8 सीटों पर मतदान किया जाएगा.


कमलनाथ ने कहा- 'शानदार प्रदर्शन करेगी कांग्रेस'
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता ने कहा, 'मैं पूरे प्रदेश और छिंदवाड़ा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूं कि अब समय बहुत कम बचा है. इसलिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से चुनाव कार्य में लग जाएं. कांग्रेस पार्टी ने देश, प्रदेश और छिंदवाड़ा के लिए जो-जो काम किए हैं, उनको जनता के सामने लेकर जाए और कांग्रेस पार्टी के वादों को स्पष्ट शब्दों में पूरे उत्साह के साथ जनता के सामने रखें.'


यह भी पढ़ें: Electoral Bonds: इलेक्टोरल बांड पर जीतू पटवारी का तंज- 'चुनावी बांड से BJP ने सरकार, MLA-MP खरीदे'