ज्योतिरादित्य मंत्री सिंधिया ने उमा भारती को बताया बुआ, कहा- 'जब-जब जरूरत पड़ी चट्टान की तरह...'
MP Lok Sabha Elections 2024: सिंधिया ने जब बीजेपी ज्वाइन की थी तो उमा भारती ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें लाडला भतीजा बताया था. सिंधिया ने भी उमा भारती को परिवार का सदस्य बताया है.
MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bhart) को अपनी बुआ बताते हुए कहा कि ''जब भी मुझे लोधी समाज की जरूरत रही तो उमा जी चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी रहीं.'' सिंधिया बीजेपी की ओर से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से गुना में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में वह इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले अशोकनगर का रविवार को दौरा किया. यहां अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
सिंधिया ने इस दौरान उमा भारती के साथ अपने पारिवारिक रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा कि ''उमा भारती जी को मेरी आजी अम्मा राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी ने न केवल पाला-पोसा था और न केवल शिक्षा प्राप्त करवाया था बल्कि आजी अम्मा ने उमा भारती जी को अपनी पांचवीं बेटी के समान रखा था. और अगर मेरी आजी अम्मा उमा भारती को बेटी की तरह रखा था तो उमा जी मेरी बुआ बनती हैं. और मैं उमा जी का भतीजा बनता हूं.''
उमा ने सिंधिया को बताया था भतीजा
बीजेपी नेता सिंधिया ने कहा, ''जो प्यार और लाड़ जो आशीर्वाद सदैव उमा जी ने मुझपर दिया है. मैं उनका और लोधी समाज का कृतज्ञ हूं. जब-जब सिंधिया परिवार के मुखिया को लोधी समाज के साथ की जरूरत रही है केवल लोधी समाज ही नहीं उमा जी चट्टान की तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ खड़ी रही हैं.'' बता दें जब सिंधिया ने बीजेपी ज्वाइन की थी तो उमा भारती ने भी कहा था कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर बहुत खुशी है कि मेरा लाडला भतीजा मेरे ही पास आ गया.
.@umasribharti जी को मेरी आजीअम्मा राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी ने अपनी पांचवी बेटी माना था। उस नाते मैं उनका भतीजा हुआ। जब-जब मुझे उमा जी की जरूरत पड़ी, वे एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी रहीं। pic.twitter.com/JCBcInGW8O
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) March 24, 2024
इस कार्यक्रम में शरीक हुए सिंधिया
सिंधिया ने अशोकनगर के दौरे पर रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सिंधिया ने कहा कि वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी, मेरे लिए ऊर्जा और प्रेरणा का असीम स्रोत हैं. आज मुंगावली (अशोकनगर) में ऐसी विभूति की मेरे स्वयं द्वारा स्थापित करवायी गई प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वयं को धन्य महसूस किया.
सिंधिया गुना और शिवपुरी जिले का भी दौरा कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने शिवपुरी में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की थी. इस दौरान वह पीएम आवास योजना के लाभार्थी के घर पहुंचे थे और जमीन पर बैठकर उनके साथ लंच किया था.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: दिग्विजय सिंह ने कटवाया अरुण यादव का टिकट, सिंधिया के सामने बेटे को लड़ाना चाहते हैं चुनाव?