Jyotiraditya Scindia Reaction on MP Budget 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया, जिसपर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है, तो वहीं बीजेपी नेता बजट की तारीफें करते नहीं थक रहे. इसी बीच बीजेपी राज्यसभा सांसद और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी रिएक्शन सामने आ गया है. 


दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट पेश होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट की. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर लिखा, 'देश का योगदान वर्ष 2011-12 के 3.6% से बढ़कर 2021- 22 में 4.8% हो चुका है. वर्ष 2011-12 में प्रति व्यक्ति आय 30,497 रुपये थी. ये अब चार गुना बढ़कर अब 1,40,585 रुपये हो गई है. बढ़ते भारत के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहा है मध्य प्रदेश!' इस पोस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी टैग किया है. 



एमपी बजट 2023 में जनता को क्या-क्या मिला?
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश को ध्यान में रखते हुए यह बजट बनाया गया है. बजट में विभिन्न योजनाएं मिशन के रूप में तैयार की गई हैं. उन्होंने इसे 'जनता का बजट' बताते हुए कहा कि इसे तैयार करने में विभिन्न माध्यमों से जनता के सुझाव प्राप्त किए गए और इसमें शामिल करने की कोशिश की गई है. 


एमपी बजट को लेकर विपक्ष की क्या रही प्रतिक्रिया
तरुण भनोट ने का कहना है कि केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये, वाणिज्यिक सिलेंडर पर 350 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने मांग की है कि राजस्थान सरकार की तरह मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार को (गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए) 500 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराना चाहिए.


वहीं, कांग्रेस सदस्यों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के मुद्दे पर विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना भी दिया.


यह भी पढ़ें: MP Budget 2023: एमपी के चुनावी बजट में किसानों को क्या मिला? 5 प्वाइंट्स में समझिए पूरा बजट