Jyotiraditya Scindia on Om Birla: राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला को बुधवार को ध्वनिमत से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया. वह दूसरी बार यह उत्तरदायित्व संभाल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अध्यक्ष पद के लिए बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अनुमोदन किया. वहीं अब उनके लोकसभा स्पीकर बनने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी प्रतिक्रिया दी है.


मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी के लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "ये हम सबके लिए सौभाग्य है कि एक बार ओम बिरला के संरक्षण और उनके निर्देश के अनुसार सदन चलेगा. जिस क्षमता से उन्होंने (ओम बिरला) पिछले पांच साल सदन चलाया हमें उम्मीद के एक बार फिर ऐसे ही सदन चलेगा."


 




सिधिंया ने आगे कहा, "पिछली बार ओम बिरला ने कई नई चीजें लाईं, नए और पुराने सांसदों के लिए, कि किस तरह हमें आचरण करना चाहिए मुझे पूरा विश्वास है कि एक बार फिर उसी दिशा में ये सदन चलेगा."
 
बता दें कि पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अनुमोदन किया. इस प्रस्ताव को प्रोटेम स्पीकर (कार्यवाहक अध्यक्ष) भर्तृहरि महताब ने सदन में मतदान के लिए रखा और इसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी.


विपक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस सांसद कोडिकुन्नील सुरेश को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन सदन में मत-विभाजन कराने पर जोर नहीं दिया. इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष महताब ने बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा, "मैं ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष घोषित करता हूं."


इस दौरान बिरला सदन में अग्रिम पंक्ति में बैठे थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिरला के पास जाकर उन्हें बधाई दी. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिरला को बधाई दी और प्रधानमंत्री मोदी से भी हाथ मिलाया.


ये भी पढ़ें


MP: 'युवराज कह रहे हैं कि...', शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय के बयान पर जीतू पटवारी का तंज