Jyotiraditya Scindia On PM Modi Gwalior Visit: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो अक्टूबर को  ग्वालियर (Gwalior) दौरे पर आ रहें हैं. पीएम के दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने उनके दौरे को अपनी प्रतिक्रिया दी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा "दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का दिन है. पीएम मोदी दो अक्टूबर को मध्य प्रदेश के दो लाख बेघर लोगों को घर उपलब्ध कराने की शुरुआत करेंगे.


पीएम आवास योजना के तहत 44 लाख घर बनाए गए हैं. यही नहीं दूसरी प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 86 लाख बेटियों ने अच्छा भविष्य सुरक्षित किया गया है. लाडली बहना योजना के तहत 1 करोड़, 31 लाख महिलाओं को हर महीने प्रदेश सरकार की ओर से1250 रुपये दिए जाते हैं."


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि महिलाओं का गौरव बढ़ाने के लिए महिला आरक्षण बिल संसद में बहुमत से पारित हुआ. पीएम मोदी की सरकार भारत के कल्याण और उज्जवल भविष्य की सरकार है. ऐसा मेरा विश्वास है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद देगी. दरअसल, पीएम मोदी दो अक्टूबर को ग्वालियर के मेला मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे.


साथ ही लाखों लोगों की मौजूदगी में कई विकास और निर्माण परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे. मेला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालनपुर में फैक्ट्री लगाने की घोषणा करने के साथ ही महिलाओं को लाडली बहना और उज्ज्वला योजना के तहत 450 रुपये के गैस सिलेंडर की सौगातें भी देने वाले हैं.



पीएम मोदी के आगमन से पहले सुरक्षा कड़ी
वहीं जिले के मेला मैदान में पीएम मोदी के आगमन से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए ग्वालियर प्रशासन और पुलिस ने भी कमर कस ली है. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अक्टूबर को होने वाले दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनाने के लिए शुक्रवार को ग्वालियर में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई.


Assembly Elections 2023 Live: शाजापुर में बोले राहुल गांधी- ये विचाराधारा की लड़ाई, एक तरफ गांधी जी, दूसरी ओर गोडसे...