PM मोदी पर अरुण यादव के बयान पर सिंधिया बोले- 'इतिहास गवाह है कि कांग्रेस के बयानवीर...'
MP News: कांग्रेस नेता अरुण यादव ने पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी की थी. अरुण यादव के बयान पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है. जानें सिंधिया ने क्या कहा है?
Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश में चुनावी दंगल शुरू हो गया है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर वाक् युद्ध गया है. इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस से पूर्व प्रमुख अरुण यादव के पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयान पर राज्य की सियासत गरमा गई. अरुण यादव के बयान की केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि अरुण यादव इस बयान की प्रतिक्रिया देने के लिए हम आपके स्तर तक नहीं गिर सकते हैं. जनता आपको जवाब देगी.
आती हुई हार देखकर मर्यादा भूल जाते हैं कांग्रेस के बयानवीर
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वर्गीय पिताजी के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग मध्य प्रदेश कांग्रेस की बौखलाहट दर्शाती है. इतिहास गवाह है कि कांग्रेस के बयानवीर आती हुई हार को देखकर मर्यादा भूल जाते हैं. @MPArunYadav जी, इस बयान की प्रतिक्रिया देने के लिए हम आपके स्तर तक नहीं गिर सकते हैं. जनता आपको जवाब देगी."
सीएम शिवराज ने भी निंदा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अरुण यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने ट्वीट कर कहा "आज कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय पिता जी पर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, वह उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है. यही “कांग्रेसी कल्चर”, इनकी मोहब्बत की दुकान है !मोदी जी देश का मान और देशवासियों का स्वाभिमान हैं. कांग्रेस रसातल में जा रही है और जब देश के यशस्वी और लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी का सीधे मैदान में मुकाबला नहीं कर पा रही है, तो अभद्र और असभ्य भाषा पर उतर आई है. अरुण यादव द्वारा राजनैतिक मर्यादायें तार-तार की है, आपके बयान से मध्यप्रदेश शर्मिंदा है. अरुण जी आपकी और कांग्रेस की इस कुंठा का जवाब मध्यप्रदेश की जनता देगी."
यह भी पढ़ें: MP: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का ज्यादा असर नहीं, एहतियातन कई जिलों के में येलो अलर्ट