पीएम मोदी ने कांग्रेस का जिक्र कर ज्योतिरादित्य सिंधिया को वोटिंग से पहले लिखी चिट्ठी, कहा- 'अनुरोध करता हूं कि...'
Jyotiradiya Scindia News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की काम को लेकर तारीफ की. इसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उनका आभार व्यक्त किया है.
Jyotiradiya Scindia Reply to PM Modi: लोकसभा चुनाव को लेकर सात मई को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है. ऐसे में इससे पहले सभी दलों के नेताओं ने प्रचार में पूरा दमखम लगा रखा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की गुना सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर तारीफ की. वहीं अब सिंधिया ने पीएम मोदी के पत्र का जवाब दिया है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेरे लिए लिखे गए इस पत्र के लिए उनका हार्दिक आभार. यह पत्र मेरे लिए रामबाण के समान है. आपके एक-एक शब्द मेरे लिए प्रेरणादायी है. मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि विकसित भारत के निर्माण के संकल्प के प्रति समर्पित रहूंगा.
दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए पत्र में पीएम मोदी की तरफ से लिखा गया, "लोगों के कल्याण के प्रति आपके समर्पण का मैं खुद गवाह हूं. ग्वालियर में सिर्फ 16 महीनों में एयरपोर्ट का निर्माण क्षेत्र के विकास के प्रति आपकी दूर दृष्टि को दर्शाता है. मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन के विभाजनकारी उद्देश्य के खिलाफ मतदाताओं को जागरुक करने का आग्रह करता हूं."
अपने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा, "मुझे विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद हासिल कर एक बार फिर संसद में आएंगे और देशवासियों के सपनों को पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगे."
बता दें कि बीजेपी ने गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. सिंधिया छठी बार गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने साल 2001, 2004, 2009, 2014 और 2019 यहां से चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने चार बार जीत हासिल की और एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस बार गुना में उनका मुकाबला कांग्रेस यादवेंद्र सिंह से होगा.
ये भी पढ़ें
इंदौर के बाद कांग्रेस को एक और झटका, छह बार के MLA रामनिवास रावत BJP में शामिल