MP Politics: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सब्र का बांध टूट गया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का उनके परिवार को टारगेट करते हुए पूरा जीवन बीत गया लेकिन उन्होंने कभी दिग्विजय सिंह को टारगेट नहीं किया, बल्कि वे उनसे जब भी मिलते हैं उन्हें प्रणाम करते हैं.
उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के यहां मिली करोड़ों रुपये की संपत्ति को लेकर परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार पर खूब सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच किए जाने की मांग उठाई है.
उन्होंने इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साध दिया. उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ की सरकार मध्य प्रदेश बनी थी उस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोविंद सिंह राजपूत को परिवहन और राजस्व विभाग देने की सिफारिश की थी. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान सरकार में भी गोविंद सिंह राजपूत को यही मंत्रालय मिला था. अब ऐसा क्यों किया गया ? इसकी जानकारी सिफारिश देने वाले ही बता सकते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पलटवार कर दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का पूरा जीवन उनके पिता और उन्हें टारगेट करते हुए बीत गया है लेकिन उन्होंने कभी दिग्विजय सिंह को टारगेट नहीं किया है. इसके अलावा वे जब भी मिलते हैं उन्हें प्रणाम करते हैं. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने यह भी कहा कि वे अपनी राजनीति लोगों की सेवा के लिए कर रहे हैं.
दिग्विजय सिंह और सिंधिया परिवार की पुरानी अदावत
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के परिवार में पुरानी अदावत चली आ रही है. वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा के मुताबिक काफी हद तक यह भी माना जा सकता है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कारण ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा ज्वाइन करना पड़ी. कांग्रेस में रहते भी दोनों ही नेता एक दूसरे का राजनीतिक कद कम करने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. अब दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ पार्टी में खड़े हैं इसलिए जमकर एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी करते रहते हैं.
इसे भी पढ़ें: '...मुझे इंसाफ दिलाइए', एयरपोर्ट पर सीएम भजनलाल शर्मा से नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने रोते हुए कहा