Madhya Pradesh Assembly Election 2023: अंबेडकर जयंती महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में ग्वालियर में आज अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मंच से ही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए कहा कि ग्वालियर में अंबेडकर धाम बनाने के लिए सरकारी जमीन दें. 


'कांग्रेस ने कभी बाबा साहब को सम्मान नहीं दिया'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरी पत्नी के पूर्वज सयाजीराव गायकवाड़ा महाराज ने बाबा साहब को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी बाबा साहब को सम्मान नहीं दिया. इस सम्मान के लिए बाबा साहब को 75 साल का इंतजार करना पड़ा. मेरे परिवार के अटल जी ने उन्हें भारत रत्न दिया.


जय भीम के साथ शुरुआत
इधर कार्यक्रम को प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया. अपने भाषण की शुरुआत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जय भीम के नारे के साथ की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाबा साहब के बनाए संविधान पर मोदी जी और हम सरकार चला रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाबा साहब के पांचों स्थानों को तीर्थ दर्शन योजना में जोड़ लिया है. 21 मई से तीर्थ दर्शन योजना हवाई जवाज से शुरू हो रही है. 


छात्रावास भवनों का लोकार्पण
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत के 6 छात्रावास भवनों का लोकार्पण किया. इसमें बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत ग्वालियर में 8 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से निर्मित 250 सीटर कन्या छात्रावास, जबलपुर में ढाई-ढाई करोड़ की लागत से बनाए गए 50-50 सीटर के चार बालक छात्रावास भवन और भोपाल में नौ करोड़ नौ लाख रुपए की लागत से कटारा हिल्स पर बनाया गया 250 सीटर छात्रावास शामिल है.


यह भी पढ़ें:


Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक हत्याकांड के बाद MP में अलर्ट, बढ़ाई गई CM शिवराज की सुरक्षा, मीडियाकर्मियों की हो रही ID चेक