Jyotiraditya Scindia: बीजेपी नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने एक कार्यक्रम में कहा, 'मैं मराठा हूं और कभी तटस्थ नहीं रहा.' ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह बात एक प्रसिद्ध मैगजीन के कार्यक्रम में संपादक से कही. संपादक ने सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर चुटकी ली थी. उन्होंने सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर कहा था- अच्छा हुआ आपने मध्य मार्ग छोड़ दिया और एक तरफ आ गए.


'मैं कभी बीच में नहीं रहा, हमेशा इस तरफ या उस तरफ'


इस टिप्पणी पर हाजिर जवाबी का परिचय देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मैं  मराठा हूं... तटस्थ रहने वाला कभी नहीं रहा. मैं हमेशा या तो इस तरफ रहा या उस तरफ रहा, बीच में कभी नहीं रहा. आपको अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए क्योंकि आपकी कुर्सी बीच में है." 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी शासन की तारीफ की 


कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत के बढ़ते रुतबे का उल्लेख करते हुए कहा कि आर्थिक मामलों में आठ साल पहले हम 11 वें स्थान पर थे जो अब पांचवें स्थान पर आ गए हैं. 2030 तक हमने विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनने का संकल्प लिया है.


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केवल भारत के 135 करोड़ लोग ही नहीं इसमें दुनिया के देशों में रहने वाले साढ़े तीन करोड़ लोग भी झंडा बुलंद किए हुए हैं. ग्वालियर राजघराने के वारिश ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों आम जनता से जुड़ने को लेकर चर्चा में हैं. पिछले दिनों एक मेला के उद्घाटन समारोह में गराड़ू तलते नजर आए थे. अभी खेल महोत्सव के दौरान भी कंचे और गिल्ली झंडा खेलते देखे गए थे.


ये भी पढ़ें :- BJP National Executive Meeting: BJP का रोड शो आज, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, कई रास्ते बंद, कुछ का रूट डायवर्ट