गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने याद दिलाया अपना काम, कहा- 'मैं अपने खून-पसीने से यहां...'
MP Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार अच्छे से काम कर रही है अब ट्रिपल इंजन की जरूरत है.
Jyotiraditya Scindia Rally: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) तीसरे चरण के मतदान से पहले धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं. आज (5 मई) शाम प्रचार का शोर थम गया. इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना (Guna) में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया और कहा कि पहले हर गांव में बिजली की समस्या रहती थी लेकिन अब हर गांव में बिजली पहुंचाई गई है और पावर सब-स्टेशन बनाए गए हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''गांव में बिजली की कठिनाई थी. गांवों में बिजली नहीं जाती थी. एक-एक खंभा और एक-एक तार जो दिख रहा है वह मैंने अपने खून- पसीने से लगाया है. गांव-गांव में सब स्टेशन लगाए और सड़कें बनी हैं. अशोकनगर में एक-एक ट्रेन रुक रही है. मुंगौली में अभी चुनाव के पहले चार ट्रेनें रुकवाई हैं. देश के किसी भी कोने में जा सकते हैं. केंद्रीय विदायलय बनवाया. लोग कहते थे कि सपने दिखा रहे हैं. सपने को साकार करना है और असंभव कार्य़ को संभव करना है तो वह काम ज्योतिरादित्य सिंधिया आपके लिए करेगा.''
VIDEO | Here’s what Union Minister Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) said while addressing a gathering in Guna, Madhya Pradesh.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 5, 2024
“There was the issue of electricity in every village. Today, there are electricity poles which I installed for you all with hardwork. We opened… pic.twitter.com/uqi8oeyHwM
जो नहीं मांगेगे वह भी दूंगा- सिंधिया
सरकार के काम को गिनाते हुए सिंधिया ने कहा, ''य़हां आईटीआई भवन दिया है. सिंचाई और प्रगति की योजना बनाई है. आपका आशीर्वाद 7 तारीख को मिला तो मैं वह भी दूंगा जो आपने मांगा और वह भी दूंगा जो आपने नहीं मांगा. 80 करोड़ लोगों को राशन की योजना शुरू की गई. किसी भी पीएम ने आपके बारे में नहीं सोचा. आपके बारे में पीएम नरेंद्र मोदी ने सोचा.''
ज्योतिरादित्य ने कहा, ''पुराने जमाने में लोग कर्ज के बोझ के तले दब जाता था या फिर उसकी मौत हो जाती थी. आज लोगों को पांच लाख का कवरेज मिल रहा है. राज्य में डबल इंजन की सरकार कमाल कर रही है. इसे अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का वक्त आ गया है.''
ये भी पढ़ें- MP News: कूनो नेशनल पार्क से जब भटककर दूसरे राज्य में पहुंच गया चीता, जानें फिर क्या हुआ?