MP Lok Sabha Election 2024: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पारम्परिक गुना संसदीय सीट से मैदान में हैं. तीसरे चरण में गुना सीट पर मतदान होना है. मतदान में अब महज नौ दिन ही शेष रह गए हैं. सिंधिया परिवार ने चुनाव प्रचार में जोर लगा दिया है.


ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया और बेटे महाआर्यमन सिंधिया चुनाव प्रचार कर रहे हैं. महाआर्यमन सिंधिया ने ट्रैक्टर के बाद बैलगाड़ी की सवारी की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महाआर्यमन सिंधिया को बैल हांकते देखा जा सकता है.


महाआर्यमन सिंधिया ने ट्रैक्टर के बाद की बैलगाड़ी की सवारी


बैलगाड़ी की सवारी कर बेटे ने पिता के लिए वोट मांगे. बता दें कि महाआर्यमन सिंधिया शुक्रवार को बमोरी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने समर्थकों के साथ बैलगाड़ी की सवारी की. किसानों से बातचीत कर उन्होंने समस्याओं को भी जाना. महाआर्यमन ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार के गुणगान किये.


महाआर्यमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में गांव, गरीब और किसानों का चहुमुंखी विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विश्व में 5वीं सबसे बड़ी शक्ति बनाया है. उन्होंने कहा, "ये मोदी की गारंटी का भारत है. इसलिए आप सभी राष्ट्र हित में कमल खिलाकर पीएम मोदी के हाथ को मजबूत करें." 






 


पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए चुनाव प्रचार में लगाया जोर


बैलगाड़ी की सवारी से एक दिन पहले महाआर्यमन ट्रैक्टर चलाते हुए भी नजर आए थे. सिरसी पहुंचकर महाआर्यमन ने ग्रामीणों से चर्चा की. उसके बाद भादोर के लिए रवाना हो गये. तभी एक किसान खेत में ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ गया. महाआर्यमन गाड़ी रुकवाकर किसान के पास पहुंच गए. उन्होंने ट्रैक्टर का स्टेयरिंग थामा और प्लाऊ से खेत की जुताई की.


बड़वानी के एक स्कूल का शर्मनाक रिकॉर्ड, 12वीं के 85 छात्रों में से सभी हुए फेल! अभिभावकों में आक्रोश