'बिजनेस, क्रिकेट और पब्लिक, जब ये...', ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रचार में जुटे बेटे ने बताया प्लान
MP Lok Sabha Election 2024: महाआर्यमन सिंधिया ने बताया कि हम ऐसी प्लानिंग कर रहे हैं जिसमें खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ रोजगार भी मिले.
MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों और नेताओं ने प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है. नेताओं के साथ-साथ उनके परिवार के लोग भी प्रचार में जोर आजमाइश कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कैंपेन में जुटे उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने मध्य प्रदेश क्रिकेट को लेकर खास प्लान बताया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने बताया कि "अगले 2-3 महीनों में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग शुरू करने जा रहे हैं. हम मध्य प्रदेश में एक लीग बनाने जा रहे हैं, जिसमें 5 टीमें होंगी. हमारा लक्ष्य व्यवसाय, क्रिकेट और जनता को जोड़ना है. हमारा टार्गेट खिलाड़ियों को गांव से राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है.
VIDEO | Here's what Union Minister and BJP leader Jyotiraditya Scindia's son Mahanarayaman Scindia said to PTI about the plans to launch Madhya Pradesh Premier League in next 2-3 months.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2024
"We are going to make a league in Madhya Pradesh. There will be 5 teams. We aim to connect… pic.twitter.com/hiAfP05UUm
महाआर्यमन सिंधिया ने बताया कि इसके जरिए खिलाड़ियों को रोजगार मिलेगा साथ ही गेम खेलने के लिए पैसा भी मिलेगा. इसे नेशनल टीवी चैनल पर ब्रॉडकास्ट भी किया जाएगा."
साथ ही महाआर्यमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव यहां अपस्किलिंग सेंटर समेत कई संस्थान खोलने जा रहे हैं.
इसके अलावा महाआर्यमन ने कहा कि परिवार और खुशियां बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि अपने परिवार और अपने स्वास्थ्य के लिए समय निकालना चाहिए क्योंकि ये बहुत जरूरी है. भूटान का उदहारण देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे ने बताया की भूटान जीडीपी से ज्यादा लोगों की खुशियों को तर्जी देता है.
ये भी पढ़ें