MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों और नेताओं ने प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है. नेताओं के साथ-साथ उनके परिवार के लोग भी प्रचार में जोर आजमाइश कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कैंपेन में जुटे उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने मध्य प्रदेश क्रिकेट को लेकर खास प्लान बताया है.


ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने बताया कि "अगले 2-3 महीनों में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग शुरू करने जा रहे हैं. हम मध्य प्रदेश में एक लीग बनाने जा रहे हैं, जिसमें 5 टीमें होंगी. हमारा लक्ष्य व्यवसाय, क्रिकेट और जनता को जोड़ना है. हमारा टार्गेट खिलाड़ियों को गांव से राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है.


 






महाआर्यमन सिंधिया ने बताया कि इसके जरिए खिलाड़ियों को रोजगार मिलेगा साथ ही गेम खेलने के लिए पैसा भी मिलेगा. इसे नेशनल टीवी चैनल पर ब्रॉडकास्ट भी किया जाएगा."


साथ ही महाआर्यमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव यहां अपस्किलिंग सेंटर समेत कई संस्थान खोलने जा रहे हैं.


इसके अलावा महाआर्यमन ने कहा कि परिवार और खुशियां बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि अपने परिवार और अपने स्वास्थ्य के लिए समय निकालना चाहिए क्योंकि ये बहुत जरूरी है. भूटान का उदहारण देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे ने बताया की भूटान जीडीपी से ज्यादा लोगों की खुशियों को तर्जी देता है.


ये भी पढ़ें


Wathc: कांग्रेस से हुई चूक! राहुल गांधी के पोस्टर में लगी बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो