सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की कंपनी के मैनेजर पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज, ऐसे हुआ खुलासा
Mahanaryaman Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की कंपनी में मैनेजर द्वारा 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.
MP Crime News: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बेटे की कंपनी में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. धोखाधड़ी का आरोप महाआर्यमन सिंधिया (Mahaaryaman Scindia) की कंपनी के मैनेजर पर लगा है. फर्म के कर्मचारी ने तत्कालीन मैनेजर शिवम गुप्ता समेत दो लोगों पर जनकगंज थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. जनकगंज थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान के अनुसार 12 लाख रुपये का गबन सामने आया है.
मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस एक्टिव हो गयी. तत्कालीन मैनेजर सहित दो लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है. महाआर्यमन सिंधिया की सब्जी मंडी में आढ़त करने वाली फर्म माय मंडी ऐप है. पुलिस के अनुसार प्रोक्यूरमेंट मैनेजर शिवम गुप्ता ने श्याम ट्रेडिंग कंपनी के नाम से एक फर्म बनाई थी. आरोपी मंडी टैक्स का 2 प्रतिशत नकली फर्म में जमा कर देता था. इस तरह उसने 12 लाख रुपये की महाआर्यमन सिंधिया की कंपनी को चपत लगा दी.
महाआर्यमन सिंधिया की कंपनी के मैनेजर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
शिवम और उसके साथी फर्जी फर्म के नाम से सस्ते दाम पर सब्जी खरीदकर हाइपर ग्रोसर कंपनी को महंगे दामों पर बेचते थे. जबकि खरीद फरोख्त के फर्जी बिल बनाकर असली कंपनी से पैसा ऐंठते थे. इसके अलावा शिवम दो साल तक कंपनी का सर्विस टैक्स का पैसा भी चुराता रहा.
शिकायतकर्ता उत्कर्ष हेन्डे ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले 16 अप्रैल को शिवम गुप्ता को लक्ष्मीगंज मंडी में प्रोक्यूरमेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ किया गया था. 19 मई को कंपनी का लेखा जोखा चेक करने पर पता चला कि प्रोक्यूरमेंट मैनेजर शिवम गुप्ता ने बाहरी लोगों के साथ सांठगांठ कर कंपनी से 12 लाख रुपये की ठगी कर ली है.