Gwalior: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानार्यमन सिंधिया हुए कोरोना पॉजिटिव, जयविलास पैलेस में हैं आइसोलेट
Mahanaryaman Scindia Covid Positive: यात्रा के दौरान ही एक हफ्ते से महानार्यमन सिंधिया खराश, खांसी और बुखार की शिकायत थी. पहले वायरल का इलाज किया, लेकिन ठीक न होने पर ग्वालियर आकर कोरोना टेस्ट कराया.
Mahanaryaman Scindia Corona Positive: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बेटे महानार्यमन सिंधिया कोरोना की चपेट में आ गए हैं. दो दिन से खांसी और जुकाम से परेशान महानार्यमन ने बीते दिन कोविड टेस्ट कराया था. देर रात उनकी रिपोर्ट आए, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद से ही महाानार्यमन सिंधिया जयविलास पैलेस में अपने कमरे में आइसोलेट हो गए हैं और डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही है.
महानार्यमन सिंधिया के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने की है. महानार्यमन सिंधिया के संपर्क में जो भी आया है, उनको भी कोरोना टेस्ट के लिए कहा गया है. वहीं, महानार्यमन के कोविड पॉजिटिव होने के बाद अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
एक हफ्ते से दिख रहे थे लक्षण
जानकारी के अनुसार, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानार्यमन सिंधिया बीती पखबाड़े से बाहर थे. यात्रा के दौरान ही पिछले एक हफ्ते से उन्हें पहले खराश हुई, फिर खांसी के साथ-साथ बुखार हो गया. पहले उन्होंने वायरल का इलाज किया, लेकिन स्थिति ठीक न होने पर उन्होंने ग्वालियर में आकर कोरोना की जांच कराई. देर रात आई रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद वे अपने कमरे में आइसोलेट हो गए. हालांकि, पहले से भी एहतियातन आइसोलेशन में ही रह रहे थे.
सभी कार्यक्रम किये गए रद्द
उदार जयविलास पैलेस के सूत्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते महानार्यमन सिंधिया ने फिलहाल अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. आज से ग्वालियर-चम्बल अंचल में अनेक पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में उनकी हिस्सेदारी थी और वे इन्हीं में शिरकत करने के लिए ग्वालियर पहुंचे थे. लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
ग्वालियर में भी तेजी से फ़ैल रहा है कोरोना
मालूम हो, इस समय ग्वालियर में लगातार कोरोना के मरीज तेजी से सामने आ रहे हैं. हर रोज लगभग 4 से 5 मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं और अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 तक पहुंच चुकी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने भी इसको लेकर अपना अलर्ट जारी कर दिया है कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. भीड़भाड़ वाले स्थान पर मास्क का प्रयोग करें और अगर सर्दी जुकाम खांसी की शिकायत है तो वह कोरोना की जांच अवश्य कराएं.
यह भी पढ़ें: Dhirendra Shastri News: BJP से बगावत करते ही अकेले पड़े विधायक नारायण त्रिपाठी! धीरेंद्र शास्त्री ने भी ऐसे दिया झटका