Watch: कभी गांधी परिवार के खास थे ज्योतिरादित्य सिंधिया, अब ग्वालियर में दे दिया ये बयान, जानें क्या कहा
MP News: ग्वालियर सहित पूरे अंचल भर में हुई ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर सिंधिया ने अन्नदाताओं की पूरी मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं.
Gwalior News: कभी गांधी परिवार के नजदीकी माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) अब कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी (BJP) में हैं और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हैं लेकिन अब उन्होंने साफ कहा कि मेरी न किसी से दोस्ती थी और न किसी किसी से दुश्मनी है. यह बात उन्होंने ग्वालियर पहुंचने पर कही. उन्होंने ओलावृष्टि क्षेत्रों में शीघ्र दौरा करने की भी बात कही.
राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर यह बोले सिंधिया
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर आज शनिवार को ग्वालियर पहुंचे. यहां ग्वालियर एयरपोर्ट पर सिंधिया का जोरदार स्वागत किया गया जिसके बाद सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान राहुल गांधी से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए सिंधिया ने कहा कि मेरी ना किसी से दोस्ती है ना दुश्मनी. सिंधिया राजपरिवार का इतिहास इसका गवाह है सिंधिया परिवार का एक ही मकसद रहा है और वो है जनसेवा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के पहले पायदान पर जिले को आगे बढ़ाना ही उनका पहला लक्ष्य है.
कभी गांधी परिवार के खास कहे जाने वाले सिंधिया @JM_Scindia ने बताया सिंधिया परिवार के दोस्ती के इतिहास के मायने । #BJP #Congress @brajeshabpnews @DrRakeshPathak7 @sharadjmi pic.twitter.com/uudMnV8GVs
— Dev Shrimali (@DevShrimali8) March 18, 2023
'पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा है भारत उदय'
वहीं, हाल ही में उत्तराखंड के दौरे पर गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा हम रात्रि विश्राम के लिए उत्तराखंड के एक सीमावर्ती गांव में रुके. उन्होंने कहा कि सभी सीमावर्ती गांव तक विकास योजनाओं को पहुंचाना केंद्र सरकार का पहला लक्ष्य है. सिंधिया ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि कैबिनेट स्तर के केंद्रीय मंत्रियों द्वारा सीमावर्ती राज्यों में रात बिताई जा रही हो क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि केवल बड़े शहरों तक नहीं बल्कि सीमावर्ती गांव तक भी सरकारी योजनाएं पहुंचें. उन्होंने कहा कि जब सरकारी योजनाएं सीमावर्ती गांव तक पहुंचेंगी तभी देश का विकास हो पाएगा. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत उदय हो रहा है और भारत का विकास हो रहा है.
ओलावृष्टि पर सिंधिया ने कहा-अन्नदाता के साथ खड़ा हूं
ग्वालियर सहित पूरे अंचल भर में हुई ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर सिंधिया ने अन्न दाताओं की पूरी मदद का भरोसा दिलाया. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि अशोक नगर, ग्वालियर और आसपास के जिलों में ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है उनके द्वारा जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में चर्चा कर जानकारी ली गई है और अधिकारियों को संबंधित क्षेत्रों में जाकर नुकसान का मुआयना करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता हैं और सिंधिया राजपरिवार हमेशा अन्नदाता के साथ खड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद अन्न दाताओं की साथ खड़े हैं. संकट की इस घड़ी में अन्न दाताओं को पूर्ण मुआवजा दिलाया जाएगा. मैं खुद जाकर ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करूंगा जिससे किसी भी अन्न दाता को परेशानी न हो.
इंदौर को जल्द मिलेगी एक और अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर उड्डयन मंत्रालय द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है. प्रदेश के सभी बड़े शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए जहां निरंतर कार्य हो रहा है तो वहीं इंदौर जैसे महानगर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेवाएं दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. इंदौर से दुबई तक हवाई सेवा शुरू की जा सकती हैं और अब इंदौर से शारजाह के लिए शीघ्र ही हवाई सेवा शुरू किए जाने के प्रयास हैं जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्रदेश के शहरों की पहुंच हो सकेगी. ग्वालियर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. सिंधिया ने कहा कि प्रदेश हवाई सेवाओं में देश के अन्य बड़े राज्यों के समकक्ष जल्दी ही खड़ा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: