Watch: अचानक गाड़ी से उतरे... ठेले-रेड़ी वालों से की मुलाकात..., अलग अंदाज में दिखे ज्योतिरादित्य सिंधिया
Jyotiraditya Scindia Viral Video: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन छोटे व्यापारियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सृजित एवं शुरू की गई कई योजनाओं को जानकारी दी.
Madhya Pradesh News: केंद्रीय नागरिक उड्डयन व स्टील मंत्री लगातार अपने क्षेत्र गुना-ग्वालियर की यात्रा कर रहे हैं. बीजेपी नेता हर दिन क्षेत्र में कई कई कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को संबोधित कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले वे जनता के बीच पहुंच कर उनसे मुलाकात कर रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में आज गुना लोकसभा के मुंगावली में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला.
दरअसल, बीजेपी के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया एक कार्यक्रम में जा रहे थे, अचानक व्यस्त सड़क पर अपना काफिला रुकवाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गाड़ी से बाहर निकल वहां बाजार में अपने सामान को बेचने वाले छोटे दुकानदार जो रेड़ी पर सब्जी, फल व अन्य सामान बेच रहे थे उनसे उन्होंने बात की और उनका हालचाल जाना. साथ ही उनकी दैनिक समस्याओं को सुना. साथ ही उन्होंने फल विक्रेता से उनकी कमाई के बारे में भी पूछा.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का दिखा अलग अन्दाज़ , अचानक गाड़ी से उतर सब्जी विक्रेताओ और बुजुर्ग अम्मा से की मुलाक़ात व जाना हाल बुजुर्ग अम्मा का कहना गरीबों की सुन लो साहब कब बढ़ेगी पेशंन
— Nitinthakur ABN NEWS (@Nitinreporter5) February 5, 2024
@ABPNews @AbpGanga pic.twitter.com/npPeGMx1RP
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इन छोटे व्यापारियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सृजित एवं शुरू की गई कई योजनाओं को जानकारी दी व मुद्रा लोन व पीएम स्वनिधि योजना का फायदा लेकर बिना गारंटी लोन प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह रूप क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है व सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Election: कहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे नकुलनाथ? खुद फाइनल कर दी अपनी सीट