MP Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के महंगाई को एक झटके में खत्म करने के बयान पर सोमवार (15 अप्रैल) को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने चुटकी ली. ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत में सिंधिया ने कहा कि 'मुझे लगता है कि एक झटके में कांग्रेस ही खत्म होने वाली है.' सिंधिया यहां बीजेपी कैंडिडेट भारत सिंह कुशवाहा की नामांकन रैली में शामिल होने आए थे.
केंद्रीय मंत्री और गुना संसदीय सीट से बीजेपी के कैंडिडेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आजादी मिलने के बाद महात्मा गांधी ने खुद कहा था कि कांग्रेस को अब अपना काम खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 65 वर्षों से गरीबी हटाओ का नारा दे रही है, लेकिन गरीबों का भला नहीं हो पाया.उन्होंने कांग्रेस के नारे पर चुटकी लेते हुए कहा- 'रोटी, कपड़ा और मकान, नहीं होगा किसी का उत्थान.'
मध्य प्रदेश की विपक्षी पार्टी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिस कांग्रेस ने वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार को अपनी नीति बना लिया हो,उसको जनता नकार चुकी है.
भरत सिंह कुशवाला की नामांकन रैली में शामिल हुए सिंधिया
यहां बता दे कि सिंधिया ग्वालियर से बीजेपी के उम्मीदवार भरत सिंह कुशवाहा की नामांकन रैली मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से भरत सिंह को वोट देने का आव्हान करते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी की डबल इंजन सरकार पहले से ही ग्वालियर में विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत कर चुकी है.यह तय है कि फिर एक बार मोदी सरकार के आने से इसे और शक्ति मिलेगी.
सिंधिया से पत्रकारों ने बीजेपी के बड़े नेताओं के मध्य प्रदेश के दौरे को लेकर भी सवाल पूछा. सिंधिया ने कहा कि जीत आसानी से नहीं मिलती. हर सीट पर मेहनत करनी पड़ती है. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से टिकट दिया गया है.