(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोटा में शिवपुरी की छात्रा किडनैप, सिंधिया ने CM भजनलाल से की बात, कहा- 'जल्दी ही हमारी बेटी...'
Jyotiraditya Scindia News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छात्रा काव्या के पिता रघुवीर सिंह धाकड़ से बातचीत करते हुए कहा कि जब से उन्होंने अपहरण की बात सुनी है, उनका मन भी दुखी है.
Kota Student Kidnapping Case: शिवपुरी की छात्रा का कोटा से हुआ अपहरण और 30 लाख की फिरौती मांगने के मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री और छात्रा के परिजनों से बातचीत की है. केंद्रीय मंत्री ने विश्वास दिलाया है कि जल्द ही छात्रा को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि शिवपुरी की रहने वाली काव्या धाकड़ नामक छात्रा का कोटा से अपहरण हो गया है. नीट की तैयारी करते समय छात्रा का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद छात्रा के परिजनों ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. छात्रा के परिजनों का कहना है कि काव्या का अपहरण करने के बाद उसके हाथ पर बंधी हुई तस्वीर बदमाशों ने व्हाट्सएप पर भेजी थी.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से की बात, जानिए पूरा मामला @ABPNews @abplive pic.twitter.com/I771IfCRsZ
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) March 19, 2024
सिंधिया ने सीएम से की बातचीत
इसके बाद बदमाशों ने एक अकाउंट नंबर देकर 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग भी की. पूरे मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बातचीत की है. केंद्रीय मंत्री ने छात्रा के परिजनों से भी चर्चा करते हुए कहा है कि छात्र काव्या को जल्द ही बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया जाएगा.
'मेरी भी बेटी है चिंता मत करो...'
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छात्रा काव्या के पिता रघुवीर सिंह धाकड़ से बातचीत करते हुए कहा कि जब से उन्होंने अपहरण की बात सुनी है, उनका मन भी दुखी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि काव्या केवल धाकड परिवार की ही नहीं बल्कि उनकी भी बेटी है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
केंद्रीय मंत्री ने परिजनों से चर्चा के दौरान विश्वास दिलाया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें जल्द ही अपहरण कांड को सुलझाने का भरोसा दिया है. राजस्थान के पुलिस को भी बदमाशों को पकड़ने के लिए पीछे लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले बना कमलनाथ का फेक सोशल मीडिया अकाउंट, कांग्रेस नेता ने की सावधान रहने की अपील