Gwalior News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इसी साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है. इस चुनाव की तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेतृत्व ने ग्वालियर (Gwalior) और चंबल संभाग की बागडोर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) को सौंपी हैं. वहीं अब सिंधिया भी अपने विरोधियों पर हमलावर हो गए हैं.


जाट और सिंधिया घराने का खून का रिश्ता


ज्योतिरादित्य सिंधिया समाज और वोटर्स के बीच हर बैठक और सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. इसी सिलसिले में ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के पास स्थित डबरा (Dabra) तहसील में आयोजित जाट समाज सम्मेलन में पहुंचे. सिंधिया ने आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जाट और सिंधिया राजघराने के बीच खून का रिश्ता है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर की राजकुमारी और धौलपुर के राजा का रिश्ता तय हुआ था और तब से ही जाट और सिंधिया परिवार के बीच एक खून का रिश्ता कायम हो गया है. 


विदेशी पंछी आएंगे..पंख फड़फाड़ाएंगे-सिंधिया
अपने भाषण के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पर भी अप्रत्यक्ष निशाना साधते नजर आए. दरअसल आने वाले दिनों में कांग्रेस के आला नेताओं का ग्वालियर जबलपुर दौरा तय हो रहा है, ऐसे में सिंधिया ने मंच से कहा, "चुनाव आ रहे हैं. ऐसे में कई विदेशी पंछी यहां आएंगे और पंख फड़फाड़ाएंगे." उन्होंने अपील करते हुए जाट समाज के लोगों से कहा कि मुगाल्ते में मत रहना. हमें इनके बहकावे में नहीं आना है.


उन्होंने कहा कि ग्वालियर में अब 500 करोड़ रुपये की लागत से इंदौर और भोपाल से अच्छा एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. इसके अलावा डबरा में 100 बिस्तर का अस्पताल पिछोर में महाविद्यालय और अन्य कई विकास कार्यों की सौगात के बारे में भी जाट सम्मेलन में सरकार की ओर से उपलब्धियां गिनाई.


ये भी पढ़ें


MP Politics: मिशन 150 सीट के लिए राहुल गांधी की नेताओं को नसीहत, एमपी चुनाव के लिए रोडमैप तैयार