MP News: प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस ने अपने कार्यककाल में इतने सालों तक क्या किया? केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस पार्टी ने कभी भी पिछड़े वर्गों के लिए कुछ नहीं किया. पिछड़ा वर्ग कमीशन भी आया तो मोरारजी देसाई के समय में हुआ था तो कांग्रेस ने विरोध किया. लागू भी हुआ तो बीपी सिंह के सरकार में हुआ कांग्रेस ने विरोध किया.
सिंधिया ने कहा कि अगर किसी ने किया है अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के लिए तो प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है. जहां 60 फीसदी मंत्रीमंडल के सदस्य पिछले वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग से आते हैं, प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में. उन्होंने कहा कि 27 फीसदी आरक्षण देने का कदम उठाया है तो वो भी प्रधानमंत्री ने. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल की बात करें तो उन्होंने इस देश में 65 वर्ष राज किया है, उन्होंने इस देश के लिए क्या किया है. उन्होंने पूछा कि क्या किया है कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों के लिए.
बता दें कि कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया है कि यदि उनकी पार्टी फिर सरकार बनती है तब राज्य में बिहार की तरह जाति आधारित जनगणना कराएगी।कांकेर जिले के गोविंदपुर में शुक्रवार को 'नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन' को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने जनता से सरकार बनने पर गरीबों के लिए 10 लाख मकान बनाने का भी वादा किया.
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार अमीर लोगों के लिए है और उसे गरीबों एवं मध्यम वर्ग की कोई चिंता नहीं है।प्रियंका गांधी ने कहा, 'अगर कांग्रेस पार्टी फिर छत्तीसगढ़ में सत्ता में आती है, तो बिहार में किए गए जातिगत सर्वेक्षण की तर्ज पर इस राज्य में भी जातिगत जनगणना कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: ‘मध्यप्रदेश में आदिवासी और महिलाओं की हालत खराब है’, कमलनाथ का शिवराज सरकार पर हमला